ADVERTISEMENTREMOVE AD

NSO ने कोर्ट से कहा- सरकारों ने लोगों पर यूज किया पेगेसस स्पाइवेयर

पेगेसस स्पाइवेयर का इस्तेमाल 2019 में 121 भारतीयों का फोन हैक करने में हुआ था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पेगेसस स्पाइवेयर बनाने वाली इजरायली कंपनी NSO ग्रुप ने अमेरिकी कोर्ट को बताया है कि स्पाइवेयर के जरिए साइबर हमले उसके सरकारी क्लाइंट्स ने करवाए थे. पेगेसस स्पाइवेयर का इस्तेमाल 2019 में 121 भारतीयों का फोन हैक करने में हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पेगेसस स्पाइवेयर के जरिए पूरी दुनिया में 1400 लोगों के फोन हैक किए गए थे. इन लोगों में भारत के कई मानवाधिकार कार्यकर्त्ता, वकील और एक्टिविस्ट शामिल हैं. फोन हैक करने के लिए WhatsApp की एक कमी का इस्तेमाल किया गया था, जिसके लिए मेसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अक्टूबर 2019 में NSO ग्रुप पर केस दर्ज कराया था.  

WhatsApp ने कंपनी पर साइबर हमलों में शामिल होने का आरोप लगाया था. इन आरोपों का जवाब देते हुए NSO ग्रुप ने अपने जवाब में कहा, "इसमें कोई विवाद नहीं है कि 2019 के अप्रैल और मई में 1400 WhatsApp यूजर को मैसेज करने के लिए पेगेसस का कथित इस्तेमाल विदेशी देशों की सरकारों ने किया था."

NSO ग्रुप की कोर्ट फाइलिंग क्विंट के पास है. फाइलिंग में ये नहीं बताया गया कि क्लाइंट कौन था. लेकिन एक बार फिर इन हमलों को लेकर सरकार को जानकारी पर सवाल खड़े हो गए हैं. 
पेगेसस स्पाइवेयर का इस्तेमाल 2019 में 121 भारतीयों का फोन हैक करने में हुआ था

NSO ग्रुप ने इस आरोप का खंडन किया है कि उसने कई अमेरिकी सर्वर को नियंत्रित करके इन हमलों को कराया था. कंपनी ने कहा कि उसकी भूमिका सिर्फ 'क्लाइंट के टेक-सपोर्ट' के तौर पर थी और स्पाइवेयर का इस्तेमाल सरकारों ने किया है.

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 28 नवंबर 2019 को संसद में कहा था कि सरकार ने नागरिकों के फोन को "अनधिकृत रूप से इंटरसेप्ट" नहीं किया है.

केंद्र सरकार ने WhatsApp और NSO ग्रुप दोनों से जवाब मांगा था. लेकिन पेगेसस का लाइसेंस किसने खरीदा और स्पाइवेयर का इस्तेमाल किसने किया, इस सवाल का जवाब नहीं मिला.  

हालांकि, पूर्व गृह सचिव जीके पिल्लई ने 1 नवंबर को क्विंट को बताया कि वो जानते हैं NSO ग्रुप भारत में ऑपरेट कर रहा है. पिल्लई ने कहा, "कंपनी ने स्पाईिंग सॉफ्टवेयर प्राइवेट फर्म और लोगों को बेचे हैं."

जिन 121 भारतीय नागरिकों की सर्विलांस हुई थी, उनमें भीमा कोरेगांव मामले के वकील निहाल सिंह राठौड़, एल्गार परिषद केस के आरोपी आनंद तेलतुंबडे, बस्तर की मानवाधिकार वकील बेला भाटिया, एक्टिविस्ट सुधा भारद्वाज की वकील शालिनी गेरा, गडचिरोली के वकील जगदीश मेश्राम जैसे लोग शामिल हैं.  

इन लोगों ने 7 नवंबर को सरकार से पूछा कि क्या उसे केंद्र के किसी मंत्रालय या राज्य सरकार के NSO ग्रुप से कॉन्ट्रैक्ट के बारे में जानकारी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NSO ग्रुप का रवैया

अमेरिका के कैलिफोर्निया के कोर्ट में NSO ग्रुप ने फाइलिंग में दावा किया है कि ये कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता क्योंकि हमले विदेशी सरकारों ने कराए थे.

द गार्डियन के मुताबिक, WhatsApp ने अपनी नई कोर्ट फाइलिंग में आरोप लगाए थे कि NSO ग्रुप ने अमेरिका के कई सर्वर को नियंत्रित करके स्पाइवेयर का इस्तेमाल किया था.  

NSO ग्रुप शुरुआत से कहता आ रहा है कि वो अपने प्रोडक्ट्स का लाइसेंस सिर्फ सरकारों, कानूनी एजेंसियों और सरकारी उपक्रमों को बेचता है.

कंपनी ने क्विंट को 1 नवंबर 2019 को ईमेल के जरिए बताया था कि वो 'अपने किसी भी क्लाइंट की जानकारी नहीं दे सकती है'.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×