ADVERTISEMENTREMOVE AD

ISRO ने नैविगेशन सैटेलाइट लॉन्च किया, पिछला मिशन हुआ था फेल  

‘आईआरएनएसएस -1 आई’ को गुरुवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) ने नैविगेशन सैटेलाइट 'आईआरएनएसएस -1 आई' को गुरुवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक लॉन्च किया. यह भारत के नैविगेशन सैटेलाइट की श्रेणी का आठवां सैटेलाइट है. इसरो के अधिकारियों ने बताया कि आईआरएनएसएस -1 आई को लेकर पीएसएलवी - सी 41 यान ने सुबह चार बजकर चार मिनट पर सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी. यह सामान्य लॉन्च था, जो पूरी तरह से कामयाब रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां देखें सैटेलाइट लॉन्च का वीडियो -

प्राइवेट कंपनी ने बनाया सैटेलाइट

पीएसएलवी ने उड़ान भरने के 19 मिनट बाद सैटेलाइट को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित कर दिया. यह पीएसएलवी के 43 प्रक्षेपणों में से 41वां सफल प्रक्षेपण था. अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किये गये 1,425 किलोग्राम वजनी इस सैटेलाइट का निर्माण इसरो के सहयोग से बेंगलुरू की निजी कंपनी अल्फा डिजाइन टेक्नोलॉजीस ने किया है. निजी कंपनी की ओर से बनाया गया दूसरा सैटेलाइट है.

इसरो के चेयरमैन के. सिवन ने मिशन को सफल बताया और वैज्ञानिकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आईआरएनएसएस -1 आई निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित हुआ है. सिवन ने कहा-

“मुझे विश्वास है कि नैविगेशन सैटेलाइट्स की यह श्रेणी आने वाले समय में वंचित लोगों की सेवा करेगा. मैं इस कदर मेहनत करने और आईआरएनएसएस -1 आई को सफल बनाने के लिए इसरो परिवार का आभारी हूं.”
- के. सिवन, चेयरमैन, इसरो
0

पिछला मिशन हुआ था फेल

इस नैविगेशन सैटेलाइट के आईआरएनएसएस -1 ए की जगह लेने की संभावना है, जो उन सात नैविगेशन सैटेलाइट्स में से एक है जो तकनीकी खामी के बाद डीएक्टिव हो गया था. ये सातों नैविगेशन सैटेलाइट्स के ग्रुप का हिस्सा हैं. सैटेलाइट बदलने के लिए यह लॉन्च इसरो की दूसरी कोशिश थी. इससे पहले पिछले साल अगस्त में आईआरएनएसएस -1 एच को अंतरिक्ष में भेजने का मिशन नाकामयाब हो गया था. क्योंकि लॉन्च के बाद सैटेलाइट को कवर करने वाली हीट शील्ड अलग नहीं हो पायी थी.

बता दें कि जीसैट-6 ए को अंतरिक्ष में भेजने के दो हफ्ते बाद इसरो ने नैविगेशन सैटेलाइट को लॉन्च किया है. हालांकि रॉकेट ने जीसैट-6 ए को कक्षा में स्थापित कर दिया था. लेकिन दो दिन के अंदर ही इसरो का सैटेलाइट से संपर्क टूट गया था.

ये भी पढ़ें - ISRO ने की GSLV-6A से संपर्क टूटने की पुष्टि

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×