भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने नंदा देवी ईस्ट की चोटी पर चढ़ाई करने निकली 8 सदस्यीय टीम के आखिरी पलों का वीडियो जारी किया है. यह टीम 25 मई को लापता हो गई थी. इस टीम के 7 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. आईटीबीपी ने 23 जून को ये शव बरामद किए थे.
आईटीबीपी ने 8 जुलाई को ट्विटर पर पर्वतारोहियों का वीडियो शेयर किया. उसके मुताबिक, जिस जगह से पर्वतारोहियों के शव मिले, वहां आईटीबीपी की सर्च टीम को एक मेमरी वीडियो डिवाइस मिला. इस डिवाइस से मिले वीडियो में पर्वतारोही पहाड़ पर चढ़ते दिख रहे हैं.
10 मई को 12 पर्वतारोहियों का एक दल नंदा देवी ईस्ट (सुनंदा देवी) और उसके पास की एक चोटी पर चढ़ाई के लिए निकला था. इसके बाद ये ग्रुप 4 और 8 सदस्यों के दो ग्रुप में बंट गया था. इनमें से 8 सदस्यीय ग्रुप जाने-माने ब्रिटिश पर्वतारोही मार्टिन मोरान के नेतृत्व में आगे बढ़ा था.
पर्वतारोहियों के शवों को बरामद करने के बाद आईटीबीपी के उपमहानिरीक्षक एपीडी निंबाडिया ने बताया था, ''आईटीबीपी की दस सदस्यीय टीम ने पिंडारी ग्लेशियर की तरफ नंदा देवी ईस्ट की पश्चिमी चोटी पर बर्फ के अंदर दबे सात पर्वतारोहियों के शवों को खोद कर बाहर निकाल लिया है. इन शवों में से एक महिला पर्वतारोही का भी शव है.'' इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि 8वें पर्वतारोही के शव की तलाश की जा रही है.
3 जून को बर्फ से ढके मिले थे शव
पर्वतारोहियों की तलाश के लिए 3 जून को गए भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर ने नंदा देवी ईस्ट चोटी के पास स्थित एक अनाम चोटी पर 5 शवों को देखा था, लेकिन खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर नहीं उतर पाया और उन शवों को नहीं निकाला जा सका था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)