ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA विरोध प्रदर्शन:जाफराबाद में मेट्रो बंद, सीलमपुर का रास्ता जाम

जाफराबाद में स्थिति तनावपूर्ण

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के जाफराबाद में माहौल तनावपूर्ण हो गया है. बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के बाहर जुटे हुए हैं. फिलहाल मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है. स्टेशन पर मेट्रो ट्रेनों के हॉल्ट को भी रोक दिया गया है.

बता दें जाफराबाद में बड़ी संख्या में महिलाएं नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ धरने पर बैठी हुई हैं. रविवार सुबह इन्हें राजघाट तक मार्च निकालना था. लेकिन पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी और शनिवार को इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया और प्रदर्शनकारी सड़कों पर आ गए. लेकिन सुरक्षाबलों ने बल प्रयोग करते हुए इन प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. देर रात से लोग इलाके में जमा होना शुरू हो गए.

रविवार सुबह बड़ी संख्या में महिला प्रदर्शनकारी मेट्रो स्टेशन के पास धरने पर बैठ गए. इसकी वजह से सीलमपुर और मौजपुर का रास्ता भी बंद हो गया.

इस बीच शाहीनबाग में प्रदर्शनकारियों ने एक तरफ का रास्ता खोल दिया है. यह रास्ता कालिंदीकुंज से होते हुए नोएडा को दिल्ली से जोड़ता है. दूसरी तरफ यही रास्ता दिल्ली से फरीदाबाद भी जाता है.

पढ़ें ये भी: शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों ने एक तरफ का रास्ता खोला

यह एक डिवेल्पिंग खबर है, नए इनपुट्स के साथ इसे अपडेट किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×