ADVERTISEMENTREMOVE AD

जैश का आतंकी दिल्ली से हुआ गिरफ्तार, पुलवामा हमले से जुड़ रहे तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि ये आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य है. इस संदिग्ध का नाम सज्जाद खान है. जानकारी के मुताबिक जैश का ये सदस्य पुलवामा हमले से पहले ही दिल्ली आ चुका था और इस हमले के मास्टरमाइंड मुदस्सिर के संपर्क में था. पकड़ा गया सज्जाद खान जम्मू-कश्मीर का ही रहने वाला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा हमले की थी जानकारी

बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने जिस संदिग्ध को पकड़ा है उसे पहले से ही पुलवामा हमले की जानकारी थी. एजेंसियों ने पहले से ही इनपुट दिए थे कि दिल्ली में भी जैश के कुछ आतंकी मौजूद हो सकते हैं, जो किसी भी बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रच सकते हैं. इसके बाद पुलिस लगातार ऐसे संदिग्धों की तलाश में जुटी थी. अब सज्जाद खान की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है. इसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है.

जैश-ए-मोहम्मद के इस सदस्य से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. बताया जा रहा है कि पकड़े गए संदिग्ध सज्जाद खान के तार जैश बड़े आतंकियों से जुड़े हो सकते हैं. उसके दो भाइयों को पहले ही मारा जा चुका है.

आतंकी मुदस्सिर से लगातार था संपर्क

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पकड़ा गया संदिग्ध लगातार पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड मुदस्सिर के संपर्क में था. हाल ही में सुरक्षाबलों ने जैश के इस आतंकी मुजस्सिर को मार गिराया था. इसके बाद अब सेना और सुरक्षाबलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आतंकियों के खात्मे की जानकारी दी थी. सेना ने बताया था कि 21 दिन में कश्मीर के 18 आतंकी ढेर किए गए. जैश-ए-मोहम्मद का सेकेंड कमांडर मुदिस्सिर को भी मार दिया गया है. इसी आतंकी मुजस्सिर से दिल्ली में गिरफ्ता हुआ संदिग्ध अलग-अलग ऐप के जरिए बातचीत करता था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×