ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर: पीडीपी नेता अब्दुल गनी डार की आतंकियों ने की हत्या

कश्मीर में एक सप्ताह में किसी राजनीतिक दल के नेता पर यह दूसरा हमला है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दक्षिण कश्मीर में सोमवार को पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता अब्दुल गनी डार की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उन्हें पुलवामा के पिंगलेना इलाके में गोली मारी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2014 में अब्दुल गनी डार पीडीपी में शामिल हुए थे. इससे पहले वो कांग्रेस में कई अहम पदों पर रहे.

हमला होने के बाद अब्दुल गनी को एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पीडीपी नेता अब्दुल को नजदीक से तीन गोलियां मारी गईं. दो गोली उनके सीने में लगीं और एक कंधे पर लगी.
पुलिस अधिकारी

फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. बता दें, दक्षिण कश्मीर में एक हफ्ते के अंदर ये राजनीतिक हत्या का दूसरा मामला है.

इससे पहले आतंकवादियों ने 17 अप्रैल को शोपियां जिले में नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी से जुड़े एक पूर्व सरकारी अभियोजक की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

(इनपुट भाषा से)

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पीडीपी-बीजेपी में दरार, क्या गठबंधन रहेगा बरकरार?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×