ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीजफायर पर लगी रोक खत्म, आतंकियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई शुरू

आतंकवादियों के खिलाफ अभियान पर लगी रोक खत्म

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू कश्मीर में सीजफायर खत्म होने के बाद सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. बांदीपुरा में सेना और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आतंकवादियों के खिलाफ अभियान पर लगी रोक खत्म

रमजान के महीने को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से 17 मई से आतंक विरोधी ऑपरेशन को रोक दिया गया था. लेकिन इस दौरान आतंकवादियों की नापाक हरकतें जारी रही. पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जाता रहा है. ऐसे में ईद के बाद अब सरकार ने इस पर रोक हटा लिया है.

केंद्र सरकार ने सुरक्षा बलों को निर्देश दिया कि वे सभी जरूरी कार्रवाई करें, जिससे आतंकवादियों को हमले और हिंसा करने से रोका जाए

‘‘सुरक्षा बलों को निर्देश दिया जाता है कि वह पहले की तरह सभी जरूरी कार्रवाई करें ताकि आतंकवादियों को हमले और हिंसा करने और हत्याएं करने से रोका जाए.’’ 
राजनाथ सिंह, गृह मंत्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजनाथ सिंह ने साफ किया कि सरकार राज्य में आतंक और हिंसा मुक्त माहौल बनाने का अपना प्रयास जारी रखेगी. उन्होंने कहा, ‘‘यह जरूरी है कि शांतिप्रिय लोगों का हर तबका एक साथ आए ताकि आतंकवादियों को अलग-थलग कर उन्हें शांति की राह पर लौटने के लिए प्रेरित किया जा सके जो गुमराह किए गए हैं.''

रमजान में शुजात बुखारी और औरंगजेब की हत्या

अधिकारियों के मुताबिक, इस साल 17 अप्रैल और 17 मई के बीच आतंकवाद की 18 घटनाएं हुई हैं. अभियान पर रोक के दौरान यह आंकड़ा 50 के ऊपर चला गया. इस दौरान आतंकवादियों ने एक सैनिक औरंगजेब की जघन्य हत्या कर दी, उदारवादी रवैया अपनाने वाले आम नागरिकों पर हमले किए और आखिरकार जानेमाने पत्रकार शुजात बुखारी की गोली मारकर हत्या कर दी जो घाटी में शांति की आवाज बुलंद करते थे. सोमवार को आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने औरंगजेब के परिवारवालों से मुलाकात की.

(इनपुटः PTI)

ये भी पढे़ं- J&K: शहीद जवान औरंगजेब को आखिरी सलाम, आतंकियों ने की थी हत्या

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×