जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में वकील बाबर कादरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि एक अज्ञात शूटर ने उन्हें गोली मारी और वहां से फरार हो गया. इस घटना के बाद उनके घर में भारी सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि आखिर गोली मारने वाला शख्स कौन था. कहा जा रहा है कि ये शख्स आतंकी हो सकता है.
बता दें कि बाबर कादरी कश्मीर मुद्दे को लेकर आए दिन टीवी डेबेट का हिस्सा होते थे. वो कश्मीर के युवाओं और यहां की समस्याओं को लेकर लगातार आवाज उठाते आए. जिसके बाद उनकी जान को खतरा भी बताया गया था.
हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में हत्याओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इससे पहले भी आतंकियों ने कई सरपंचों और नेताओं की सरेआम गोली मारकर हत्या की है. कुछ महीने पहले आतंकियों ने बीजेपी नेता शेख वसीम बरी की बांदीपोरा में हत्या कर दी थी. इस दौरान उनके पिता और भाई पर भी गोलियां चलाईं गईं, जिसमें उनकी भी मौत हो गई थी. आतंकियों के इसी खौफ में कश्मीर के कई जन प्रतिनिधि जी रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)