ADVERTISEMENTREMOVE AD

महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी

Jammu Kashmir प्रशासन ने कहा- प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा की अनुमति दी जाएगी, लेकिन कानून का उल्लंघन ना हो.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने मंगलवार को कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी।

उन्होंने अदम्य साहस के लिए राहुल गांधी की प्रशंसा भी की। महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट में कहा- मुझे कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया है। उनके अदम्य साहस को सलाम और मेरा मानना है कि फासीवादी ताकतों को चुनौती देने का साहस रखने वाले के साथ खड़ा होना मेरा कर्तव्य है। बेहतर भारत की ओर उनके मार्च में शामिल होंगे।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा है कि केंद्रशासित प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा की अनुमति दी जाएगी, बशर्ते कि यह कानून का उल्लंघन न करे।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×