ADVERTISEMENTREMOVE AD

J&K के पूर्व CM उमर अब्दुल्ला होंगे शिफ्ट, घर के पास रहेंगे नजरबंद

पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की जगह में बदलाव की कोई खबर नहीं है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को उनके सरकारी बंगले के पास शिफ्ट किया जाएगा. फिलहाल वह नजरबंद ही रहेंगे. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बुधवार को अपने ऑफिशियल सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी. उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 निरस्त होने के बाद से करीब 163 दिनों से नजरबंद हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की जगह में बदलाव की कोई खबर नहीं है.

बता दें, 5 अगस्त को आर्टिकल 370 को हटाने के बाद से जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्री- फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती नजरबंद हैं. फारूक अब्दुल्ला को पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत 17 सितंबर को उनके घर पर नजरबंद किया गया था, जबकि उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को शहर के अलग-अलग हिस्सों पर नजरबंद रखा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×