ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 अगस्त से नजरबंद दो कश्मीरी नेताओं को मिली रिहाई

इन दोनों ही नेताओं को 5 अगस्त से ‘हाउस अरेस्ट’ में रखा गया था.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने सोमवार को दो राजनीतिक नेताओं को नजरबंदी से रिहा करने का ऐलान किया. इन दोनों ही नेताओं को 5 अगस्त से 'हाउस अरेस्ट' में रखा गया था. इसके अलावा दो अन्य नेताओं को भी एमएलए हॉस्टल से उनके घरों में भेज दिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन दोनों नेताओं की हुई रिहाई


अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को रिहा हुए पीडीपी नेता दिलावर मीर और डीपीएन नेता गुलाम हसन मीर पिछले 110 से ज्यादा दिनों से नजरबंद थे. दोनों ही पूर्व विधायक हैं और बारामुला जिले के निवासी हैं. 5 अगस्त से, जिस दिन केंद्र सरकार ने आर्टिकल 370 के प्रावधानों को रद्द करने की घोषणा की, उसी दिन से वे अपने-अपने घरों में नजरबंद थे. गुलाम हसन मुफ्ती मोहम्मद सईद की कैबिनेट में एक पूर्व मंत्री थे, जब वे 2002 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. उन्होंने बाद में अपनी राह बदल ली और डेमोक्रेटिक पार्टी नेशनलिस्ट (डीपीएन) नाम से अपनी अलग पार्टी बना ली. दिलावर मीर भी पूर्व मंत्री हैं.
अधिकारियों ने बताया कि अशरफ मीर और हकीन यासीन, जो जम्मू-कश्मीर की पिछली राज्य विधानसभा में विधायक थे, उनको भी उनके घर में भेज दिया जाएगा, लेकिन फिलहाल उन्हें नजरबंद रखा जाएगा.

मीर और यासीन दोनों ही नेता उन 34 राजनीतिक नेताओं में शामिल थे, जिन्हें श्रीनगर के सेंटॉर होटल से हटाकर बाद में एमएलए हॉस्टल में रखा गया था.  

बरती जा रही है नरमी

इससे पहले, नए केंद्र शासित प्रशासन ने हिरासत में लिए गए कुछ राजनीतिक नेताओं को कुछ घंटों के लिए उनके घरों पर जाने की मंजूरी दी थी. अधिकारियों ने कहा कि इस बात की संभावना है कि घरों में बंद किए गए कुछ राजनीतिक नेताओं को भी स्वास्थ्य कारणों से घाटी से बाहर जाने की मंजूरी दी जाए.

देखें वीडियो - क्या वाकई घाटी में सबकुछ सही है? किस ओर जा रहा कश्मीर?

अधिकारियों ने कहा कि चौदह राजनीतिक बंदियों को 18 नवंबर को डल झील के किनारे स्थित होटल से एमएलए हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया. श्रीनगर में कड़ाके की सर्दी और होटल में हीटिंग की उचित व्यवस्था न होने की वजह से ऐसा किया गया.

सर्दी की वजह से नजरबंद हुए लोगों के स्वास्थ्य असर पड़ रहा है. इनमें नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता और प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता - और इनके सुरक्षाकर्मी शामिल हैं.

तीन पूर्व मुख्यमंत्री - फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी नजरबंद हैं. फारूक अब्दुल्ला को पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत 17 सितंबर को उनके घर पर नजरबंद कर दिया गया, जबकि उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को शहर के अलग-अलग हिस्सों पर नजरबंद रखा गया है. महबूबा मुफ्ती को हाल ही में शहर में एक सरकारी आवास में शिफ्ट किया गया है. इससे पहले उन्हें जबेरवन रेंज की तलहटी में स्थित एक पर्यटक आवास में रखा गया था.

(इनपुट: PTI)

ये भी पढ़ें- आर्टिकल 370 पर सुनवाई, केंद्र का दावा- कश्मीर में सब कुछ ठीक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×