ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर: कड़ी सुरक्षा के बीच 14 दिन बाद खुले 190 स्कूल

बैठक के बाद लिया गया स्कूल खोले जाने का फैसला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर में लंबे समय के बाद अब हालात सामान्य होते दिख रहे हैं. आर्टिकल 370 खत्म करने का फैसला लेने के बाद से ही यहां स्कूल-कॉलेज बंद थे. जिन्हें आज से खोला गया है. लगभग 14 दिन बाद आज घाटी के 190 स्कूल खोले गए. बच्चे घरों से एक बार फिर अपनी यूनिफॉर्म पहनकर बाहर निकले. कड़ी सुरक्षा के बीच घाटी के स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बच्चों के लिए स्कूल खोले जाने के फैसले से पहले सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. बताया जा रहा है कि इसके लिए एक बैठक बुलाई गई थी. जिसके बाद सभी सुरक्षा मानकों को देखते हुए स्कूल खोलने का फैसला लिया गया.

पाबंदियां हो रहीं कम

केंद्र सरकार के मुताबिक अब कश्मीर और आस-पास के कई इलाकों में लगाई गई पाबंदियां धीरे-धीरे कम की जा रही हैं. लोगों को बाहर आने जाने के लिए अब उतनी पाबंदियां नहीं हैं. अधिकारियों के मुताबिक लगभग 35 से ज्यादा पुलिस थाना इलाकों में पाबंदियों में ढील दी गई है. इसके अलावा कई टेलीफोन एक्सचेंज भी खोले जा रहे हैं. कई इलाकों में 2जी इंटरनेट सेवाएं भी बहाल की गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र सरकार जल्द ही राज्य में पूरी तरह इंटरनेट सेवाएं बहाल करने और कर्फ्यू को पूरी तरह से खत्म करने का फैसला ले सकती है. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी केंद्र सरकार की तरफ से दलील दी गई थी कि वो धीरे-धीरे हालात सामान्य करने पर काम कर रहे हैं. जिसके बाद कोर्ट ने भी इस दलील को मानते हुए केंद्र को इसके लिए वक्त देने की बात कही थी.

बता दें कि आर्टिकल 370 हटाए जाने से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर के कई बड़े नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया था. सभी नेताओं को घरों से बाहर निकलने की भी इजाजत नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 200 से ज्यादा नेताओं और कार्यकर्ताओं को ऐसे अरेस्ट किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×