ADVERTISEMENTREMOVE AD

J&K: पैरेंट्स से मिलने जा रहे CID ऑफिसर की आतंकियों ने हत्या की

इम्तियाज अहमद मीर की आतंकियों ने पुलवामा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के एक और पुलिसकर्मी को अपनी जान गंवानी पड़ी है. रविवार को सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज अहमद मीर की आतंकियों ने पुलवामा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी. मीर श्रीनगर के शीरगाडी में सीआईडी में तैनात थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घर लौट रहे थे मीर

इम्तियाज अहमद मीर अपने माता-पिता से मिलने के लिए घर लौट रहे थे. उनके सहयोगियों ने बताया कि आतंकियों को चकमा देने के लिए उन्होंने अपनी दाढ़ी भी कटा ली थी, लेकिन आतंकी पहले ही मीर के लिए जाल तैयार कर चुके थे. इम्तियाज मीर को पहले ही अपने गांव नहीं जाने की चेतावनी दी गई थी. उनके एक सहयोगी बताते हैं कि उन्हें चेतावनी दी गई थी लेकिन वो अपने माता-पिता से मिलने के लिए बेताब थे.

उनका शव पुलवामा के चेवा- कलां क्षेत्र से बरामद हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच शुरु कर दी है.

2018 में कई पुलिसकर्मियों ने गंवाई जान

साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 12 अक्टूबर तक कुल 32 पुलिसकर्मी आतंकी हमलों में शहीद हो चुके हैं. इसी पोर्टल के मुताबिक, 68 आम लोग भी ऐसे हमलों में मारे जा चुके हैं.

(इनपुट: पीटीआई)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×