ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में 30 बार हुई पत्थरबाजी 

सुरक्षा बलों के टॉप अफसरों ने द क्विंट को बताया कि श्रीनगर में 5 और 6 अगस्त को पत्थरबाजी की 30 घटनाएं हुई हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कश्मीर में क्या हो रहा है इस बारे में देश के मेनस्ट्रीम मीडिया में कुछ भी पता नहीं चल रहा है. सरकार दावा कर रही है राज्य में सब कुछ नियंत्रण में है. लेकिन सुरक्षा बलों के टॉप अफसरों ने ‘द क्विंट’ को बताया कि श्रीनगर में 5 और 6 अगस्त को पत्थरबाजी की 30 घटनाएं हुई हैं. 5 अगस्त को पत्थरबाजी की दस घटनाएं हुई थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्थरबाजी की सभी 30 घटनाओं में किसी में 10-20 पत्थरबाज से ज्यादा नहीं थे. इन घटनाओं में सुरक्षा बलों का कोई जवान घायल नहीं हुआ. किसी कश्मीरी शख्स को भी हिरासत में नहीं लिया गया था.

पत्थरबाजी की 10 घटनाएं

सुरक्षाबलों के मुताबिक, 5 अगस्त को पत्थरबाजी की ये 10 घटनाएं हुईं.

  1. सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच- श्रीनगर में सब्जी मंडी से मलिक शाह गली के बीच पत्थरबाजी की घटना हुई. इसमें सीआरपीएफ का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.
  2. शाम 4 बजे से रात 8.30 बजे के बीच- श्रीनगर में सोमयार मंदिर के पास पत्थरबाजी हुई.
  3. शाम 7.15 बजे- श्रीनगर में हफीजबाग कैंप के पास पत्थरबाजी हुई.
  4. शाम 7.20 बजे से 7.25 बजे के बीच- श्रीनगर में 90 फुटा रोड पर पत्थरबाजी हुई
  5. शाम 6.30 बजे से शाम 7.15 के बीच श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में इस्लामिक कॉलेज के पास पत्थरबाजी हुई
  6. दोपहर 2.30 बजे से शाम 7 बजे के बीच- श्रीनगर में फायर सर्विस टी-प्वॉइंट से छोटा बाजार के बीच पत्थरबाजी हुई.
  7. शाम 7 बजे से रात 8.30 बजे के बीच श्रीनगर में हमदरिया ब्रिज पर पत्थरबाजी हुई.
  8. शाम 7 बजे से रात 8.30 बजे के बीच श्रीनगर में एसडीए ऑफिस के पास पत्थरबाजी हुई
  9. शाम 7 बजे से रात 8.30 बजे के बीच श्रीनगर में पॉवर ग्रिड के पास पत्थरबाजी हुई
  10. पत्थरबाजी की ताजा घटना- कश्मीर में अवंतिपुरा इलाके के पंच गांव में हुई

अगले आदेश तक जारी रहेगी धारा 144

एक सुरक्षा बल अधिकारी का कहना था कि पत्थरबाजी की ये सभी घटनाएं छोटी-मोटी थीं. ज्यादातर घटनाएं प्रतीकात्मक थीं. उनका कहना था कि घाटी में केंद्र के अगले आदेश तक सुरक्षा बलों की भारी तैनाती बरकरार रहेगी.

घाटी में 4 अगस्त की देर रात को धारा 144 लगा दी गई थी. इसके साथ ही उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को हाउस अरेस्ट कर लिया गया था. अधिकारियों के मुताबिक घाटी में अगले आदेश तक धारा 144 लागू रहेगी. धारा 144 के तहत किसी भी तरह की पब्लिक मीटिंग, रैली और चार या चार से अधिक लोगों को एक जगह इकट्ठा होने पर रोक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह खबर 6 अगस्त को पब्लिश हुई थी. आगे भी हम इसके अपडेट्स आपको बताते रहेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×