ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश के सबसे ऊंचे स्कूल में स्पेशल फोन सेवा शुरु, चिप लगाकर बच्चे घर करेंगे बात

Lahaul & Spiti: स्कूल में पढ़ने वाले 200 विद्यार्थी अब अपने अभिभावकों से किसी भी समय बातचीत कर सकेंगे

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टेलीफोन-मोबाइल सेवा (Telephone-Mobile Service) दुनिया भर में क्रांति ला चुकी है, लेकिन भारत (India) में एक ऐसी जगह है, जहां आज तक हॉस्टल में रहने वाले बच्चे अपने घर बात नहीं कर पाते थे. लाहौल स्पीति (Lahaul and Spiti ) में देश का सबसे ऊंचा स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) स्थित है और यहां अब स्पेशल फोन सेवा उपलब्ध हुई है. लाहौल स्पीति के इस स्कूल में अब 200 विद्यार्थी अब अपने घरवालों से किसी भी समय बातचीत कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित है JNV लरी

Lahaul & Spiti: स्कूल में पढ़ने वाले 200 विद्यार्थी अब अपने अभिभावकों से किसी भी समय बातचीत कर सकेंगे

लाहौल स्पीति के लरी में स्थित जवाहर नवोदय विद्दालय

Quint Hindi

बता दें कि भारत और चीन बॉर्डर समदो के पास जवाहर नवोदय विद्यालय लरी स्थित है. लरी में फोन की सुविधा शुरू हो गई. ऐसे में अब अपने घरों से दूर यहां पढ़ने वाले 200 छात्र-छात्राएं अपने अविभावकों से बातचीत कर सकते हैं. JNV लरी समुद्रतल से करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं जो भारत-चीन बॉर्डर समदो से 12 किलोमीट दूर है.

Lahaul & Spiti: स्कूल में पढ़ने वाले 200 विद्यार्थी अब अपने अभिभावकों से किसी भी समय बातचीत कर सकेंगे

लरी में स्थित जवाहर नवोदय विद्दालय में फोन सेवा शुरु होने के बाद अपने माता-पिता से बात करते छात्र

Quint Hindi 

छात्रों को मोबाइल रखने की इजाजत नहीं

JNV लरी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अपने साथ मोबाइल फोन रखे की इजाजत नहीं है. ऐसे में छात्रों को अपने अभिभावकों से बात करने में दिक्कत होती थी. जरूरत पड़ने पर विद्यार्थी अध्यापकों के मोबाइल फोन से अपने अविभावकों के साथ बातचीत करते आए हैं. लेकिन फोन सुविधा शुरू होने से अब उनकी समस्या दूर हो गई है.

0

चिपनुमा कार्ड से बात कर पाएंगे छात्र

JNV लरी में फोन की यह सुविधा रविवार देर शाम से शुरू हुई है. छात्र-छात्राएं इस फोन का प्रयोग चिपनुमा कार्ड के जरिए कर कर पाएंगे और अपने परिजनों से बात कर सकेंगे. अभिभावक खुद बच्चों को फोन नहीं कर सकते हैं. ऐसे में बच्चों के चिप पर माता-पिता और रिश्तेदार के मोबाइल नंबर फीड किए गए हैं.

1,2,3 नबरों पर फीड किए परिजनों के नंबर

बच्चों के चिप के साथ फोन के 1,2,3 बटनों पर उनके परिजनों और माता के नंबर अटैच किए हैं. जिन्हें दबाते ही वे अपने परिजनों से बात कर सकते हैं. जैसे फोन के 1 नंबर के बटन पर छात्र या छात्रा के पिता और 2 नंबर बटन पर माता का नंबर फीड है तो चिप लगाने के बाद 1 बटन दबाते ही उनके पिता और दो नंबर बटन दबाने पर उनकी माता को फोन लग जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीन के अलावा चौथे नंबर कॉल नहीं कर सकते

सिर्फ तीन बटनों पर ही माता-पिता या परिजनों के नंबर फीड किए गए हैं. इसके अलावा छात्र या छात्रा चौथे नंबर पर कॉल नहीं कर सकता है. वहीं आपको बता दें कि इस फोन में इनकमिंग कॉल की सुविधा भी रहेगी. बता दें कि इस फोन से कॉल करने के लिए एक रुपया प्रति मिनट चार्ज किए जाएंगे. JNV लरी के प्रिंसिपल संजय राही ने बताया कि स्कूल में फोन सुविधा शुरू हो गई है. यह सुविधा ऐलेन सिक्योर लाइन कंपनी ने शुरू की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×