ADVERTISEMENTREMOVE AD

JDU को अरुणाचल में झटका, 6 विधायक हुए बीजेपी में शामिल

एक और पार्टी से विधायक बीजेपी में आया

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में इस बार NDA गठबंधन में बीजेपी नीतीश कुमार की पार्टी JDU की बड़ी भाई बनी हुई है. बीजेपी को ज्यादा सीटें मिली थीं लेकिन सीएम पद नीतीश को ही गया. हालांकि, पार्टी JDU को नुकसान पहुंचाने में पीछे नहीं है. लेकिन ये नुकसान बिहार नहीं अरुणाचल प्रदेश में किया गया है. JDU के सात में से छह विधायकों ने बीजेपी जॉइन कर ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरुणाचल प्रदेश की विधानसभा की तरफ से जारी हुए एक बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई.

बीजेपी में शामिल होने वाले JDU विधायकों में रंगोंग के तालीम तबोह, चयांग ताजो के हायेंग मांगफी, ताली के जिक्के ताको, कलाक्तांग के दोरजी वांग्दी खारमा, बोमडिला के डोंगरु शंगजू और मरियांग-गेकु के कांगगोंग ताकू शामिल हैं.

नवंबर की शुरुआत में JDU ने शंगजू, खारमा और ताकू को ‘पार्टी-विरोधी’ गतिविधियों के लिए कारण-बताओ नोटिस दिया था और उन्हें निलंबित कर दिया था.  

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, इन छह JDU विधायकों ने कथित रूप से वरिष्ठ पार्टी सदस्यों की जानकारी के वबीना तालीम तबोह को नया विधायक दल का नेता चुन लिया था.

0

एक और पार्टी से विधायक बीजेपी में आया

बीजेपी में पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (PPA) के अकेले विधायक भी शामिल हो गए हैं. लिकाबली चुनावी क्षेत्र के कार्डो इग्योर ने भी पार्टी जॉइन की है. PPA ने भी अपने अकेले विधायक को इस महीने की शुरुआत में निलंबित कर दिया था.

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बीजेपी के अरुणाचल प्रदेश अध्यक्ष बीआर वाघे के हवाले से बताया, "पार्टी में शामिल होने का इरादा रखने वाले सभी लोगों के लेटर हमने मंजूर कर लिए हैं."

अरुणाचल प्रदेश की विधानसभा में कुल 60 सीट हैं. विधायकों के पार्टी बदलने के बाद अब बीजेपी के पास 48 विधायक हो गए हैं. जबकि JDU का सिर्फ एक विधायक रह गया है. कांग्रेस और नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) के चार-चार सदस्य हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×