ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड: PTI के ब्यूरो चीफ ने किया सुसाइड, पत्रकार की कोरोना से मौत

पीटीआई के ब्यूरो चीफ ने अपने ही घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना काल में सुसाइड केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब झारखंड में एक वरिष्ठ पत्रकार के सुसाइड की खबर सामने आई है. यहां प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के ब्यूरो चीफ पीवी रामानुजम ने रांची में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि पीवी रामानुजम ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उनकी मौत पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दुख व्यक्त किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रात 11 बजे भेजी थी आखिरी खबर

पीटीआई के ब्यूरो चीफ पीवी रामानुजम ने 12 अगस्त की रात खुदकुशी की. फिलहाल उनके घर से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. इसीलिए सुसाइड के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस को 13 अगस्त की सुबह इस घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हैरानी की बात ये है कि उन्होंने सुसाइड करने से ठीक पहले रात 11 बजे अपनी आखिरी खबर भेजी थी.

एक ही दिन में दो पत्रकारों की मौत

वहीं झारखंड में एक वरिष्ठ पत्रकार की कोरोना वायरस के चलते मौत हुई है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें रांची रिम्स में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद गुरुवार को कोरोना से उनकी मौत हो गई. राज्य में एक ही दिन दो पत्रकारों के निधन से उनसे जुड़े सभी लोग दुखी हैं. मुख्यमंत्री सोरेन ने दोनों पत्रकारों के निधन पर दुख व्यक्त किया. पीटीआई के ब्यूरो चीफ के सुसाइड को लेकर उन्होंने ट्विटर पर कहा,

"पीटीआई ब्यूरो चीफ पीवी रामानुजम जी के असामयिक निधन की खबर सुन मन स्तब्ध है. पीवी रामानुजम का यों चले जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उनकी पत्रकारिता से कई लोगों को मार्गदर्शन मिला. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान कर परिजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×