झारखंड में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. अब राजधानी रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में कैदियों और स्टाफ को मिलाकर कुल 54 लोग कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक कुल 40 कैदियों का टेस्ट पॉजिटिव आया है. वहीं जेल के 14 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हैं. इतना ही नहीं कोरोना पॉजिटिव हुए कैदियों में झारखंड के दो पूर्व मंत्री भी शामिल हैं. पूर्व मंत्री एनोस एक्का और राजा पीटर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दोनों इसी जेल में बंद हैं.
बताया गया है कि जेल में कुछ कैदियों में कोरोना के लक्षण नजर आए, जिसके बाद टेस्टिंग कराई गई. टेस्टिंग के बाद पता चला कि बड़ी संख्या में कैदी कोरोना संक्रमित हैं. इसके बाद कैदियों के संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट किया गया. बताया गया है कि जेल के आईजी का बॉडीगार्ड भी कोरोना से संक्रमित है. जिसके बाद आईजी ने खुद को क्वॉरंटीन कर लिया है. इस मामले को लेकर जेल आईजी बिरेंद्र भूषण ने बताया,
“महामारी एक्ट के तहत नाम तो नहीं बता सकते हैं लेकिन दो विशिष्ठ कैदी कोरोना संक्रमित हैं. हमने कई कैदियों को परोल पर भी छोड़ा था. हमने अभी-अभी ज्वाइन किया है, हमारा बॉडीगार्ड कोरोना पॉजिटिव निकला है, इसीलिए हम क्वॉरंटीन में हैं. इसमें कुल 40 कैदी हैं और बाकी स्टाफ के लोग हैं. बाहर से कैदी आ रहे हैं, इसलिए इतनी बड़ी संख्या में कैदी पॉजिटिव पाए गए हैं.”जेल आईजी बिरेंद्र भूषण
आईजी जेल ने बताया कि कुछ कैदी ऐसे भी हैं, जिनका जेल आने पर कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था, लेकिन तीन-चार दिन बाद उनका टेस्ट पॉजिटिव आ गया. ये भी एक कारण हो सकता है. साथ ही जेल में बाहर से भी लोग काम करने आते हैं. अब सामान्य कैदियों को नियम के मुताबिक परोल पर छोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि ज्यादातर कैदियों में लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं, सिर्फ उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है. आईजी जेल ने बताया कि बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में फिलहाल 3600 कैदी हैं.
पार्टी नेता ने उठाए सवाल
झारखंड पार्टी के महासचिव अशोक कुमार भगत से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि, “मुझे पता चला है कि हमारे केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का जी को कोरोना हो गया है. लेकिन इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बाद जेल के अंदर जहां 3-4 हजार कैदी हैं, वहां ऐसा होना चिंता की बात है. मैं इसे लेकर जेल आईजी से बात करूंगा कि किस हालत में उनका इलाज हो रहा है. हम यही चाहते हैं कि उन्हें सही इलाज मिलना चाहिए.”
वहीं पूर्व मंत्री राजा पीटर की पत्नी आरती कुमारी ने बताया कि उन्हें सुबह ही पता चला कि उनके पति कोरोना पॉजिटिव हैं. साथ ही उन्होंने कोर्ट में याचिका भी दायर कर दी है कि उनका रिम्स में इलाज किया जाए. पीटर की पत्नी ने कहा कि. "जेल प्रशासन की इसमें कोई गलती नजर नहीं आती है. कैदियों को उनके परिवार से नहीं मिलने दिया जा रहा है. इसके बारे में मेरे पति ने भी कभी नहीं बताया."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)