भड़काऊ बयान देने के आरोपी पूर्व JNU और IIT छात्र शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस ने बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शरजील इमाम का दावा है कि उसने 28 जनवरी को शाम 3 बजे सरेंडर किया है. उसने अपने ट्वीट में लिखा है,
मुझे कानून पर पूरा भरोसा है, मेरी सुरक्षा अब दिल्ली पुलिस के हाथ में है.
दिल्ली पुलिस को शरजील इमाम की ट्रांजिट रिमांड मिल गई है. गिरफ्तारी के बाद शरजील को पुलिस ने बिहार के जहानाबाद कोर्ट में पेश किया था.
पुलिस शरजील के भाई को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शरजील के पैतृक आवास काको में सोमवार की रात पुलिस ने छापेमारी की थी और उसके भाई मुजम्मिल इमाम को हिरासत में ले लिया था.
पुलिस ने शरजील पर किया था केस दर्ज
भड़काऊ भाषण देने के आरोप में JNU के पूर्व छात्र शरजील इमाम पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, बिहार निवासी और जवाहलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र शरजील ने 'सीएए और एनआरसी के विरोध में काफी उकसाऊ और भड़काने वाले भाषण' दिए.
पुलिस का कहना है कि इन भाषणों से ‘धार्मिक सौहार्द्रता, भारत की एकता और अखंडता के नुकसान पहुंचने की संभावना’ है जिसके लिए उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. दिल्ली पुलिस ने बताया कि इमाम के खिलाफ धारा 124 ए, 153ए और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इमाम के वायरल वीडियो में क्या है
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इमाम को कहता सुना जा सकता है कि असम को भारत के बाकी हिस्सों से काट देना चाहिए क्योंकि वहां बंगाली हिंदुओं और मुस्लिम दोनों की हत्या की जा रही है. ऐसी खबर है कि उसने यह भी कहा था कि अगर वह पांच लाख लोगों को इकट्ठा कर सकें तो "असम को भारत के बाकी हिस्सों से स्थायी रूप से अलग किया जा सकता है... अगर स्थायी रूप से नहीं तो कम से कम कुछ महीनों तक तो किया ही जा सकता है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)