जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के वाइस चांसलर जगदीश कुमार ने छात्रों पर हमला करने का आरोप लगाया है. जगदीश कुमार ने कहा कि वो जेएनयू में आर्ट् और एस्थेटिक्स स्कूल गए थे, जहां परिसर के अंदर कुछ छात्रों ने उनके ऊपर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि उनकी गाड़ी पर भी हमला किया गया है.
‘आज मुझपर हमला किया गया. मैं आर्ट्स और एस्थेटिक्स स्कूल गया था, जहां 10-15 स्टूडेंट्स ने मुझे घेर लिया. वो मुझे घसीटने की कोशिश कर रहे थे और मुझ पर हमला करने के मूड में थे. मुझे सिक्योरिटी ने बचाया.’जगदीश कुमार, वाइस चांसलर, जेएनयू
जगदीश कुमार ने आरोप लगाया है कि छात्रों ने उनकी गाड़ी को भी निशाना बनाया.
JNUSU ने कहा-झूठी खबरें फैला रहे
वाइस चांसलर के आरोपों से जेएनयू स्टूडेंट यूनियन ने इनकार किया है. स्टूडेंट यूनियन ने बयान जारी कर कहा कि जगदीश कुमार झूठी खबरें फैला रहे हैं.
‘वाइस चांसलर शाम में स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड एस्थेटिक्स आए थे, जहां छात्रों ने उनसे फीस बढ़ोतरी को लेकर सवाल किया. उनका जवाब देने की बजाय, वो वहां से भाग गए. इसमें एक छात्र भी घायल हो गया. वापस जाकर उन्होंने झूठी बातें ट्वीट कीं.’JNUSU
जेएनयू में फीस बढ़ोतरी को लेकर चल रहा है विरोध
जेएनयू में बढ़ी फीस को लेकर छात्र लगभग एक महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं. के छात्रों ने 12 दिसंबर को फीस कम करने की मांग को लेकर परीक्षाओं का बहिष्कार किया.
9 दिसंबर को जेएनयू छात्रों ने राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालने की तैयारी की थी. इस बीच मार्च के बीच ही पुलिस और छात्रों की झड़प हुई. पुलिस ने लाठियां भांजी, जेएनयू के कुछ छात्रों को पुलिस ने सड़कों पर घसीटा.
पिछले महीने JNU छात्रों ने फीस बढ़ोतरी के खिलाफ एचआरडी मिनिस्ट्री तक मार्च निकाला था. तब भी छात्रों पर लाठी चार्ज किया गया था. दबाव बढ़ने के बाद सरकार ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया.
अब छात्रों का कहना है कि इस कमेटी को बने दो हफ्ते से ज्यादा बीच चुके हैं, लेकिन अभी तक रिपोर्ट सबमिट नहीं की गई है. इसी वजह से जेएनयू छात्रों को एक बार फिर सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)