ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNU के VC की HRD सचिव से मुलाकात, बोले-13 जनवरी से शुरू होगी क्लास

JNU VC बोले रजिस्ट्रेशन की डेट पहले ही बढ़ाई गयी है और जरूरत पड़ने पर और भी बढ़ाई जाएगी.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के वीसी एम जगदीश कुमार ने शुक्रवार को मानव संसाधन विकास विभाग के सचिव से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा , ''यूनिवर्सिटी में स्थिति शांतिपूर्ण और सामान्य है. यूनिवर्सिटी में एकेडमिक एक्टिविटी जारी रहेंगी. इसके लिए हम हर छात्र की मदद करना चाहेंगे.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीसी एम जगदीश कुमार ने बताया , “जेएनयू ने यूजीसी को यूटिलिटी और सर्विस चार्ज को माफ करने के बारे में लिखा है. जेएनयू की क्लासेज 13 जनवरी से शुरू होंगी. रजिस्ट्रेशन की डेट पहले ही बढ़ाई गयी है और जरूरत पड़ने पर और भी बढ़ाई जाएगी.”

0

इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार को पद से हटाने की बात कही थी. वहीं मानव संसाधन मंत्रालय ने कहा है कि जेएनयू वीसी को हटाना समाधान नहीं है.

मुरली मनोहर जोशी ने ट्वीट कर कहा था ,

“मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जेएनयू के वीसी को दो बार जेएनयू में बढ़ी हुई फीस के मुद्दे को हल करने की सलाह दी थी. यह चौंकाने वाला है कि वाइस चांसलर ने सरकार के आदेश को लागू नहीं करने का हठ अपनाया. यह रवैया निंदनीय है और मेरी राय में ऐसे वीसी को अपने पद पर बने रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या हुआ JNU में?

JNU कैंपस में रविवार शाम को जमकर हिंसा हुई. हाथ में डंडे और रॉड लिए नकाबपोश हमलावरों ने कैंपस के अंदर घुसकर जमकर तोड़पोड़ और मारपीट की. इस दौरान जेएनयूएसयू अध्यक्ष, महासचिव समेत कई छात्र और शिक्षक करीब 28 लोग जख्मी हुए. बाद में दिल्ली पुलिस ने कैंपस के अंदर जाकर फ्लैग मार्च किया. दिल्ली के AIIMS में घायलों का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद मुंबई, कोलकाता, अलीगढ़ के छात्र भी जेएनयू के समर्थन में उतर आए और उन्होंने भी विरोध प्रदर्शन किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×