ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNU बवाल | अपने ही बच्चों पर हिंसा कर रही सरकार : प्रियंका गांधी  

प्रियंका ने मामले पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सिलसिलेवार कई ट्वीट किए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मामले पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सिलसिलेवार कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा कि अपने ही बच्चों पर हिंसा कर रही है सरकार. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि 'मोदी-शाह के गुंडे हमारे यूनिवर्सिटीज में घुस रहे हैं.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD
प्रियंका ने मामले पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सिलसिलेवार कई ट्वीट किए.
नकाबपोश हमलावरों ने JNU कैंपस में हमला किया
(फोटो- PTI)

जेएनयू हिंसा में घायल हुए छात्रों और फैकल्टी मेंबर से AIIMS ट्रॉमा सेंटर में मिलने के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें घायल छात्रों ने बताया कि कुछ गुंडे कैंपस में घुसे और हथियार और लाठियों से हमला किया. कईयों के सिर और हाथ-पैर में चोट के निशान थे. एक छात्र ने कहा कि पुलिस ने उसके सिर पर कई बार लात मारी.

एक अन्य ट्वीट में प्रियंका ने कहा, “ऐसी सरकार के बारे में ये बेहद दुखद बात है जो इस तरह की हिंसा को अपने ही बच्चों पर करने की इजाजत और बढ़ावा देती है.” 
प्रियंका ने मामले पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सिलसिलेवार कई ट्वीट किए.
JNU में हुई हिंसा के बाद का नजारा
(फोटो- PTI)

'मोदी-शाह के गुंडे हमारे यूनिवर्सिटीज में घुस रहे हैं'

केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए प्रियंका ने एक और ट्वीट में कहा, "उदार लोकतंत्र के तौर पर भारत की एक स्थापित वैश्विक प्रतिष्ठा है. अब मोदी-शाह के गुंडे हमारे यूनिवर्सिटीज में घुस रहे हैं, हमारे बच्चों में डर फैला रहे हैं, जिन्हें बेहतर भविष्य की तैयारी करनी चाहिए."

इसके बाद प्रियंका ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "चोट में अपमान को जोड़ने के लिए, बेजीपी नेता मीडिया में यह दिखावा कर रहे हैं कि यह उनके गुंडे नहीं थे जिन्होंने इस हिंसा को अंजाम दिया. जनता को धोखा नहीं दिया जाता है."

क्या हुआ JNU में?

JNU कैंपस में रविवार शाम को जमकर हिंसा हुई. हाथ में डंडे और रॉड लिए नकाबपोश हमलावरों ने कैंपस के अंदर घुसकर जमकर तोड़पोड़ और मारपीट की. इस दौरान जेएनयूएसयू अध्यक्ष, महासचिव समेत कई छात्र और शिक्षक करीब 28 लोग जख्मी हुए. बाद में दिल्ली पुलिस ने कैंपस के अंदर जाकर फ्लैग मार्च किया. दिल्ली के AIIMS में घायलों का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद मुंबई, कोलकाता, अलीगढ़ के छात्र भी जेएनयू के समर्थन में उतर आए और उन्होंने भी विरोध प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- JNU में तोड़फोड़, खून के छीटें, कश्यप ने पूछा-आखिर चल क्या रहा है?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×