ADVERTISEMENTREMOVE AD

जस्टिस कुरियन ने कहा, न्याय और न्यायपालिका के हित में उठाई आवाज  

जोसेफ ने उम्मीद जताई कि उनकी ओर से उठाए गए मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले 4 वरिष्ठ जजों में शामिल कुरियन जोसेफ ने शनिवार को उम्मीद जताई कि उनकी ओर से उठाए गए मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा. कुरियन जोसेफ, जे चेलामेश्वर, मदन लोकुर और रंजन गोगोई ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीजेआई दीपक मिश्रा पर मनपसंद जजों को अहम मामले सौंपने का आरोप लगाया था.

जोसेफ ने कहा कि हमने ये मामला पूरी तरह न्याय और न्यायपालिका के हित में उठाया है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब सुप्रीम कोर्ट के जजों ने किसी आंतरिक मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की हो.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुप्रीम कोर्ट के अनुशासन को भंग करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस एक्शन के चलते सुप्रीम कोर्ट के प्रशासन में अधिक पारदर्शिता आएगी. केरल में अपने आवास पर लोकल टीवी चैनलों से बातचीत करते हुए जोसेफ ने कहा कि हम न्याय और न्यायपालिका के हित में खड़े हुए हैं. इससे ज्यादा मुझे कुछ नहीं कहना है.

जस्टिस जोसेफ ने कहा, 'एक मामला को ध्यान में लाया गया है. निश्चित तौर पर अब जब मामला सामने आ गया है तो इसका साॅल्यूशन भी निकल सकेगा.' जस्टिस जोसेफ ने कहा कि जजों ने 'न्यायपालिका में लोगों के विश्वास को बढ़ाने' के लिए ये कदम उठाया है. शुक्रवार को चारों जजों ने मीडिया को बुलाकर कहा था कि शीर्ष अदालत में सब कुछ सही ढंग से नहीं चल रहा है और ऐसी चीजें हो रही हैं, जो नहीं होनी चाहिए.

(-इनपुट PTI से)

(गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×