ADVERTISEMENTREMOVE AD

भाई पर हमले के पीछे BJP सांसद की साजिश: डॉ कफील खान

डॉ कफील खान ने कहा कि बीजेपी सांसद ने उनके भाई को मरवाने के लिए शूटर हायर किए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के बाद चर्चा में आए डॉक्टर कफील खान ने बीजेपी सांसद कमलेश पासवान पर बड़ा आरोप लगाया है. डॉ कफील का कहना है कि हाल ही में उनके भाई काशिफ जमील पर गोली चलाने के पीछे कमलेश का ही हाथ है. इसके साथ ही उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई या हाईकोर्ट जज की निगरानी में जांच कराने की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉ कफील खान ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि बीजेपी सांसद कमलेश पासवान और बलदेव प्लाजा के मालिक सतीश नागलिया ने उनके भाई को मरवाने के लिए शूटर हायर किए थे. कफील ने आगे कहा, "कमलेश पासवान की मेरे भाई से कोई सीधी दुश्मनी नहीं है. दरअसल, इन दोनों ने फरवरी में मेरे चाचा की जमीन पर कब्जा कर लिया था. इस मामले की एफआईआर भी दर्ज है.”

क्या है पूरा मामला?

10 जून की रात गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल के डॉ. कफील खान के छोटे भाई काशिफ जमील पर कुछ अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था. जमील रात करीब 10.30 बजे घर लौट रहे थे. तभी गोरखनाथ मंदिर के करीब पुल क्रॉस करते वक्त दो बदमाश पल्सर से आए और उनपर फायरिंग कर दी.

इस दौरान जमील को तीन गोलियां लगीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, जमील खुद बाइक चलाते हुए अस्पताल पहुंचे. उनका ऑपरेशन किया गया और फिलहाल हालत कुछ स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू हो गई है.

बच्चों की मौत के आरोपी हैं डॉ कफील

डॉ कफील गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के केस में आरोपी हैं. यहां 63 बच्चों की मौत हो गई थी. कफील इस वक्त जमानत पर हैं. जेल से बाहर निकलकर उन्होंने एक खत लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनको बलि का बकरा बनाया जा रहा है.

कफील ने इस बात का भी जिक्र किया था कि मीडिया में खबर फैल जाने से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी नाराज हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने उन्हें और उनके परिवारवालों को परेशान करना शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें:

गोरखपुर हादसे के बाद मेरे परिवार को परेशान किया गया: डाॅ. कफील

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×