दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी की बंपर जीत के बाद, बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई देते हुए कहा कि उन्हें 'हनुमान चालीसा का पाठ' सभी स्कूलों, मदरसों और शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाया जाना चाहिए. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में AAP ने 62 और बीजेपी ने 8 सीटें जीती हैं.
‘अरविंद केजरीवाल जी को जीत की बधाई. निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है, उसे आशीर्वाद मिलता है. अब समय आ गया है कि हनुमान का चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो. बजरंगबली की कृपा से अब ‘दिल्लीवासी’ बच्चे क्यों वंचित रहें?’कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर पर लिखा
इससे पहले, AAP की जीत पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि AAP की फ्री स्कीमों के चलते उसे इतनी बंपर जीत मिली है. विजयवर्गीय ने कहा था, 'मुद्दा फ्री का था. केजरीवाल कहेंगे कि चुनावों में विकास का मुद्दा कहां से आया. आखिरी 6 महीनों में फ्री स्कीमों की घोषणा हुई, इसका चुनावों पर असर हुआ.'
केजरीवाल ने जीत के लिए ‘बजरंगबली’ को कहा था शुक्रिया
तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाने जा रहे अरविंद केजरीवाल ने जीत के लिए दिल्ली की जनता के साथ-साथ बजरंगबली को भी शुक्रिया कहा.
‘आज मंगलवार है. हनुमान जी का दिन है. हनुमान जी ने आज दिल्ली पर अपनी कृपा बरसाई है. हनुमान जी का भी बहुत-बहुत धन्यवाद. हनुमान जी ने दिल्ली के लोगों को आशीर्वाद दिया है. हम प्रार्थना करते हैं कि हनुमान जी हमें सही रास्ता दिखाते रहें ताकि हम अगले पांच सालों तक लोगों की सेवा करते रहें.’अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल ने आगे कहा, ‘दिल्लीवालों गजब कर दिया आप लोगों ने, आई लव यू. ये दिल्ली के हर उस परिवार की जीत है जिसने अपना बेटा मानकर मुझे अपना समर्थन दिया. दिल्लीवालों ने एक नई राजनीति को जन्म दिया है 'काम की राजनीति'. ये देश के लिए अच्छा है.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)