ADVERTISEMENTREMOVE AD

विवादित तस्वीर में दिख रहे अफसर बोले-विजयवर्गीय ने नहीं ताना जूता

इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम के एक अधिकारी की बल्ले से पिटाई कर दी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम के एक अधिकारी की बल्ले से पिटाई कर दी. वो गिरफ्तार हुए, जमानत भी मिल गई लेकिन उनके पिता और बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की एक तस्वीर वायरल होने लगी है, जिसमें वो एक अफसर पर जूता ताने हुए दिख रहे हैं. फोटो में दिख रहे आईपीएस अधिकारी प्रमोद फलणीकर हैं, जो मौजूदा वक्त में एनसजी के आईजी हैं.

प्रमोद फलणीकर का कहना है कि उस तस्वीर को गलत तरीके से दिखा या जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अगर आप उस फोटो को देखते हैं तो आपको दिखेगा कि कोई तनाव नहीं था, दूसरे अधिकारी भी शांत खड़े हैं. मुझे धमकी नहीं दी जा रही थी. तस्वीर देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वो मुझे धमकी दे रहे थे या हमला कर रहे थे. ये गलत है.
प्रमोद फलणीकर, आईजी, एनएसजी
अगर कोई किसी पर हमला करता है तो उस व्यक्ति के चेहरे पर बहुत तनाव होगा, अगर हमला किसी पुलिस अधिकारी पर होगा तो साथ खड़े दूसरे अधिकारी भी शांति से खड़े नहीं होंगे.
प्रमोद फलणीकर, आईजी, एनएसजी

वायरल तस्वीर पर क्या कहा जा रहा था?

कैलाश विजयवर्गीय की वायरल तस्वीर के पीछे की कहानी कुछ ऐसे बताई जा रही थी. बताया जा रहा था कि तस्वीर साल 1994 की है, जब विजयवर्गीय विधायक हुआ करते थे. उनका वहां मेयर हाउस के पास विवाद हुआ और तैनात आईपीएस अधिकारी प्रमोद पर जूता चलाया था.

कैलाश विजयवर्गीय के बेटे ने अधिकारी की पिटाई की

ये पूरा मामला तब सुर्खियों में आया है जब कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश का एक अधिकारी को बल्ले से मारते हुए वीडियो वायरल हुआ था. दरअसल नगर निगम की एक टीम इंदौर में जर्जर हो चुके मकानों को तोड़ने के लिए पहुंची थी. आकाश लोगों के साथ मिलकर इसका विरोध कर रहे थे. इसी दौरान विजयवर्गीय ने अधिकारी पर हमला बोल दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×