मध्य प्रदेश में कमलनाथ ने सोमवार को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कमलनाथ को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी दलों के कई नेताओं ने शिरकत की.
यहां देखिए शपथ ग्रहण समारोह
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद कमलनाथ ने किसान कर्जमाफी की फाइल पर साइन कर दिए हैं. अब कमलनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. पढ़िए क्या बोले कमलनाथ:
- मध्य प्रदेश में बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ, हमें अब सोच बदलनी पड़ेगी, आज के नौजवानों के हिसाब से चलना होगा. इंटरनेट वाले युवा की सोच से चलना होगा.
- कई ऐसी योजनाएं हैं जिनका डिलीवरी सिस्टम खराब है. इसमें सुधार करना होगा. इससे लोगों को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है. 90 प्रतिशत लोगों को पंचायत और ब्लॉक से मतलब है.
- जो अधिकारी काम नहीं करेंगे उन्हें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करूंगा. बहुत बड़ी चुनौतियां हैं मेरे लिए.
- मध्य प्रदेश के मतदाताओं ने विश्वास से ये परिवर्तन किया है, इसके लिए मुझे बेहद चिंता है कि कैसे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरा जाए.
- कर्जमाफी पर हमने सरकारी बैंकों को कहा है कि जब बड़े-बड़े लोगों का करोड़ों रुपये माफ कर देते हैं तो किसानों का क्यों नहीं कर सकते हैं. बैंकों को ये बात सोचनी पड़ेगी.
- जो किसान डिफॉल्टर हैं उनका भी कर्ज माफ होगा. इसके अलावा करंट कर्ज भी माफ किया जाएगा.
- बीजेपी ने स्वीकार कर लिया है कि हमने खजाना खाली कर दिया है. इसे पूरा करने के लिए संसाधनों की तलाश की जाएगी.
- सरकारी संस्थाओं में आरएसएस शाखा को बैन करने का फैसला होगा, ये सरकारी नियम है. जिसे लागू किया जाएगा.
राहुल गांधी बोले, अब दो राज्यों में कर्जमाफी बाकी
मध्य प्रदेश सीएम कमलनाथ के किसान कर्जमाफी फाइल पर साइन करने के बाद, अब राहुल गांधी ने ट्वीट कर दो अन्य राज्यों राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कर्जमाफी की बात की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मध्य प्रदेश के सीएम ने किसान कर्जमाफी फाइल पर साइन कर दिए हैं, अब अन्य दो राज्यों की बारी है.
कमलनाथ ने कर्जमाफी को दी हरी झंडी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के कुछ ही घंटों के बाद अब कमलनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने किसान कर्जमाफी की फाइल को हरी झंडी दिखा दी है और इस पर साइन कर दिए हैं. बता दें कि कांग्रेस ने राज्य में सत्ता में आने पर किसान कर्जमाफी का वादा किया था.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर किया अभिनंदन
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के नए सीएम कमलनाथ के शपथ ग्रहण के बाद मध्य प्रदेश की जनता को एक मैसेज दिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मध्यप्रदेश वासियों का हार्दिक अभिनंदन, आपने सत्य और प्यार के रास्ते पर चलने वाली कांग्रेस पार्टी को विजयी बना कर एक बड़ा संदेश दिया है.'