ADVERTISEMENTREMOVE AD

सनाउल्लाह केस: जांच अधिकारी के खिलाफ झूठी गवाही का केस दर्ज

जांच अधिकारी ने बिना बयान लिए ही लिख दिए थे गवाहों के नाम

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

असम में उस रिटायर्ड पुलिसकर्मी के खिलाफ तीन अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गईं हैं, जिसने पूर्व सेना अधिकारी मोहम्मद सनाउल्लाह को ‘‘विदेशी’’ घोषित करने वाले दस्तावेजों की पुष्टि की थी और उनका बयान दर्ज किया था. पूर्व सैन्य अधिकारी को असम में एक हिरासत केंद्र में बंद करके रखा गया था.

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि तीन लोगों ने बोको पुलिस थाने में असम सीमा पुलिस के रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर चंद्रामल दास के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई. इन तीन लोगों के नाम सनाउल्लाह के बयान में गवाह के तौर पर सामने आए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिना बयान लिए ही लिख दिए थे गवाहों के नाम

बोको पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी जोगेन बर्मन ने बताया कि मोहम्मद कुरान अली, सुवाहन अली और अजमल अली ने प्राथमिकियों में आरोप लगाया कि सनाउल्लाह के मामले की जांच कर रहे दास ने उन्हें गवाह के तौर पर किसी बयान या किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर के लिए नहीं बुलाया था.

बर्मन ने बताया कि पुलिस ने बर्मन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में तीन मामले में दर्ज किए.

डिटेंशन कैंप में हैं सनाउल्लाह खान

राष्ट्रपति पदक से सम्मानित सनाउल्लाह को विदेशी न्यायाधिकरण, कामरूप ने ‘‘विदेशी’’ घोषित किया था जिसके बाद उनका नाम संदेहात्मक मतदाता के रूप में सूचीबद्ध होने के बाद 2008 में एक मामला दर्ज किया गया.

न्यायाधिकरण के फैसले के बाद सनाउल्लाह को गोलपाड़ा के एक हिरासत केंद्र में बंद कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गवाह बनाए गए तीनों लोगों ने कहा- असली भारतीय हैं सनाउल्लाह

तीनों व्यक्तियों ने अपनी शिकायतों में यह भी कहा कि सनाउल्लाह असली भारतीय नागरिक हैं और उन्हें ‘‘असम सीमा पुलिस ने प्रताड़ित किया, जिसने उन्हें संदेहात्मक मतदाता घोषित करने के लिए साजिश रची.’’

करगिल युद्ध के पूर्व सैन्य अधिकारी के परिवार के सदस्यों ने सनाउल्लाह को ‘‘विदेशी’’ घोषित करने की कथित साजिश को लेकर असम सीमा पुलिस और दास के खिलाफ गुवाहटी हाई कोर्ट में मुकदमा दायर करने का फैसला किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×