ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक उपचुनाव:हार के बाद सिद्धारमैया ने सोनिया को भेजा इस्तीफा

कर्नाटक उपचुनाव में हार के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता के तौर पर सिद्धारमैया ने सोनिया गांधी को इस्तीफा भेजा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक उपचुनाव में हार के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता के तौर पर सिद्धारमैया ने सोनिया गांधी को इस्तीफा भेजा है. अपने इस्तीफे में हार की जिम्मेदारी लेते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि उन्हें दुख है कि वो उपचुनाव में संतोषजनक नतीजे नहीं दे पाए. ऐसे में वो पद से इस्तीफा दे रहे हैं. कांग्रेस ने उपचुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुंडु राव ने भी इस्तीफा दे दिया है. राव ने कहा कि उन्होंने अपना 100% दिया है लेकिन ऐसे नतीजे आने पर वो इस्तीफा दे रहे हैं.नतीजे निराशाजनक हैं. ये मेरी नैतिक जिम्मेदारी है इसलिए मैं इस्तीफा सोनिया गांधी को भेज रहा हूं.

विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस बीच कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 10 सीटें हासिल कर ली हैं. इसके अलावा रुझानों में उसने 2 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. कांग्रेस को महज 2 सीटें हासिल हुई हैं. बाकी एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को बढ़त मिली हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×