ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक: मंदिर का प्रसाद खाने से 11 की मौत, 80 अस्पताल में भर्ती

मंदिर के प्रसाद में क्या था ऐसा, जिसे खाने से लोगों की मौत हो गई? 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक के चामराजनगर में मंदिर का प्रसाद खाने से 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 80 लोग बीमार हो गए. बीमारों को नजदीकी अस्पलात में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानकारी के मुताबिक, मंदिर प्रबंधन की तरफ से मंदिर में पूजा-अर्चना का एक कार्यक्रम रखा गया था. पूजा के बाद लोगों के बीच प्रसाद के रूप में वेज पुलाव बांटा गया था, जिसे खाने के बाद ये हादसा सामने आया.

पुलिस के मुताबिक, घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे की है. प्रसाद को खाने के बाद कई लोगों को उल्टी होने लगी और कई की तबीयत ज्‍यादा खराब हो गई. इसके फौरन बाद लोगों को चामराजनगर के आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

फिलहाल 11 लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए को देखते हुए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने प्रिंलिपल सेक्रेटरी और कमिश्नर को निर्देश दिया कि वो मैसीर के मेडिकल ऑफिसर को हरसंभव मदद करें.

कमिश्नर ने मैसूर एडीसी को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द प्राइवेट एएलसी एंबुलेंस मुहैया कराया जाए. संबंधित अधिकारी हेल्पलाइन कॉल सेंटर नंबर 108 पर नजर बनाए हुए हैं. दो सीनियर ऑफिसर जायजा लेने के लिए हेडक्वॉर्टर से निकल चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×