ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक सरकार ने 24 घंटे में वापस लिया नाइट कर्फ्यू का फैसला

कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर कर्नाटक सरकार ने 23 दिसंबर को लिया था फैसला

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर कर्नाटक सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था. लेकिन इस फैसले के 24 घंटे से पहले ही इसे वापस ले लिया गया है. कर्नाटक सरकार ने कहा है कि अब नाइट कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र की तरह कर्नाटक सरकार ने रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया था. साथ ही बताया गया था कि ये नाइट कर्फ्यू 2 जनवरी तक रहेगा. लेकिन इसके लागू होने से पहले ही इसे हटा दिया गया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस यू-टर्न को लेकर कहा कि,

फैसला वापस लेने को लेकर क्या बोले येदियुरप्पा?

अपने कैबिनेट के साथियों और अधिकारियों से चर्चा के बाद नाइट कर्फ्यू के फैसले को रद्द किया गया है. उन्होंने कहा कि जनता की राय है कि नाइट कर्फ्यू की जरूरत नहीं है. सीएम येदियुरप्पा ने लोगों से खुद ही अपने स्तर पर सावधानी बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग फेस मास्क पहनकर बाहर निकले और गैरजरूरी कामों के लिए बाहर निकलना टालें, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें.

0

इससे पहले नाइट कर्फ्यू को लेकर एक छोटा सा यू-टर्न और लिया गया था. पहले सीएम ने कहा कि बुधवार रात 10 बजे से 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा, लेकिन इसके बाद फिर कहा गया कि गुरुवार रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू होगा. लेकिन अब आखिरकार इसे पूरी तरह खत्म ही कर दिया गया है.

कर्नाटक सरकार ने कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर फैसला किया है कि राज्य में अगर किसी भी देश से कोई आता है तो उसका कोरोना टेस्ट किया जाएगा. सरकार ने इसे लेकर सर्कुलर जारी किया था. सभी यात्रियों का एयरपोर्ट पर ही आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×