ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न, CM नीतीश और तेजस्वी ने केंद्र सरकार को दिया धन्यवाद

कर्पूरी ठाकुर की जन्म-शताब्दी के अवसर पर भारत रत्न देने का निर्णय देशवासियों को गौरवान्वित करने वाला है- PM मोदी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और 'जननायक' कहे जाने वाले कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) को भारत रत्न मिलेगा. राष्ट्रपति भवन की ओर से यह ऐलान उनकी 100वीं जयंती से एक दिन पहले किया गया. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने खुशी जाहिर की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलना देशवासियों के लिए गौरव'- PM मोदी

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "मुझे इस बात की बहुत प्रसन्नता हो रही है कि भारत सरकार ने समाजिक न्याय के पुरोधा महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. उनकी जन्म-शताब्दी के अवसर पर यह निर्णय देशवासियों को गौरवान्वित करने वाला है. पिछड़ों और वंचितों के उत्थान के लिए कर्पूरी जी की अटूट प्रतिबद्धता और दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है. यह भारत रत्न न केवल उनके अतुलनीय योगदान का विनम्र सम्मान है, बल्कि इससे समाज में समरसता को और बढ़ावा मिलेगा.

"केंद्र सरकार का यह अच्छा निर्णय है"- सीएम नीतीश

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री और महान समाजवादी नेता स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया जाना हार्दिक प्रसन्नता का विषय है. केंद्र सरकार का यह अच्छा निर्णय है. स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और उपेक्षित तबकों के बीच सकारात्मक भाव पैदा करेगा. हम हमेशा से ही स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी को ‘भारत रत्न’ देने की मांग करते रहे हैं. वर्षों की पुरानी मांग आज पूरी हुई है. इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद."

"केंद्र सरकार को साधुवाद"- तेजस्वी यादव

बिहार के डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, "वंचित, उपेक्षित, उत्पीड़ित और उपहासित वर्गों के पैरोकार, महान समाजवादी नेता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी को ‘भारत रत्न’ देने की हमारी दशकों पुरानी मांग पूरी होने पर अपार खुशी हो रही है. इसके लिए केंद्र सरकार को साधुवाद."

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के ऐलान के बाद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, "बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और सामाजिक न्याय के जनक माने जाने वाले, जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत सरकार द्वारा ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किए जाने के निर्णय की मैं भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए हर्ष की अभिव्यक्ति करता हूं. कर्पूरी ठाकुर जी ने आजीवन समाज के गरीब एवं पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए काम किया. उनसे ही प्रेरणा लेते हुए मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अति पिछड़ा और अति दलित वर्ग के कल्याण के लिए आरक्षण की सुविधा देने का कानून बनाया था."

राजनाथ ने आगे कहा, कर्पूरी जी को भारत रत्न देने का निर्णय सामाजिक समरसता एवं गरीब कल्याण के विचार का और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान का सम्मान है. इस निर्णय के लिए मैं राष्ट्रपति को धन्यवाद देता हूं एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.

कर्पूरी ठाकुर के बेटे और सांसद रामनाथ ठाकुर क्या बोले?

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर उनके बेटे और जेडीयू सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा, "मैं अपनी तरफ से, अपनी पार्टी की तरफ से और बिहार के लोगों की तरफ से केंद्र सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं इसे राजनीति के रूप से नहीं देखता हूं. कल उनकी (कर्पूरी ठाकुर) 100वीं जयंती है शायद उसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत रत्न समस्त बिहारवासियों का सम्मान है- चिराग पासवान

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर LJP(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को मरणोपरांत भारत रत्न मिलने पर मैं भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी को आभार प्रकट करता हूं. लंबे समय से ना सिर्फ बिहार वासियों की बल्कि देशवासियों की ये मांग रही थी कि कर्पूरी ठाकुर को जन सेवा में उनके योगदान के लिए भारत रत्न मिलना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×