जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद नजरबंद रखे गए पांच राजनेताओं को गुरुवार को रिहा कर दिया गया है. जिन पांच राजनीतिक नेताओं को नजरबंदी से रिहा किया गया है, उनमें तीन नेता फारूक अब्दुल्ला की पार्टी (नेशनल कांफ्रेंस) और दो नेता महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी से हैं
इनके नाम हैं- सलमान सागर (NC), निजामुद्दीन भट (PDP), शौकात गनी (NC), अल्ताफ कल्लो (NC) और मुक्तियार बाबा (PDP).
इससे पहले 30 दिसंबर को पांच अन्य मुख्यधारा के राजनेताओं को एमएलए हॉस्टल से हिरासत से रिहा किया गया था. इसमें दो विधायक भी थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उमर अब्दुल्ला को हरि निवास से गर्वमेंट बंगला एम-2 में शिफ्ट किया जा रहा है.
तीन पूर्व मुख्यमंत्री भी नजरबंद
जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को भी आर्टिकल 370 को रद्द करने के बाद से हिरासत में रखा गया है. फारूक अब्दुल्ला को गुपकर रोड स्थित उनके घर में हिरासत में रखा गया है. वहीं उमर अब्दुल्ला को हरि निवास में और महबूबा मुफ्ती को श्रीनगर में एमए रोड पर एक गर्वमेंट हाउस में हिरासत में रखा गया है.
बता दें, कश्मीर में पिछले साल 5 अगस्त को आर्टिकल 370 हटाने के बाद कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया था. 800 लोग अभी भी हिरासत में हैं. इसके अलावा और 200 लोगों को अलग-अलग जेलों में रखे गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)