अपने पति के साथ, नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भड़काने और आतंकी हमले की योजना बनाने के लिए गिरफ्तार हुई कश्मीरी महिला हिना बशीर बेग राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में कोरोना पॉजिटिव निकली है.
कोर्ट ने एजेंसी को उन्हें दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश दिया है. कोर्ट के निर्देश पर 6 जून को कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें वह कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई.
दंपति जहानजैब सामी और हिना बशीर बेग को कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट (ISIS) की विचारधारा को बढ़ावा देने और सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए उकसाने के आरोप में मार्च में गिरफ्तार किया गया था.
अब्दुल बासित नाम के एक दूसरे आरोपी को भी मार्च में इस दंपति के साथ शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बाद में मामला एनआईए को ट्रांसफर कर दिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)