ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिजनौर: पुलिस के हाथ नहीं आ रहा 3 हत्या करने वाला सिरफिरा आशिक

पिछले कई दिनों से पुलिस की कई टीमें कर रही हैं आरोपी की तलाश

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में लगातार तीन हत्याएं करने वाले सिरफिरे आशिक की तलाश अभी तक जारी है. पुलिस पिछले 10 दिनों से उसकी तलाश कर रही है. लेकिन हाथ अभी भी खाली हैं. पहले सरेआम दो युवकों को गोली मारने और उसके दो दिन बाद एक लड़की की हत्या करने वाले इस सिरफिरे का नाम अश्विनी कुमार है. जिसे सोशल मीडिया पर विलेन बनना काफी पसंद था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बिजनौर का रहने वाला अश्विनी कुमार टिक-टॉक पर एक विलेन की भूमिका निभाता था. उसे विलेन का रोल करना काफी पसंद था. इसके अलावा उसके फेसबुक अकाउंट पर भी हिंसक पोस्ट लिखी हुई पाई गई. जिनमें उसने ‘मैं सब कुछ तबाह कर दूंगा’, ‘शैतान अब तैयार है’, ‘देखो मेरी तबाही’ जैसे शब्द इस्तेमाल किए हैं.

पुलिस ने रखा 50 हजार का इनाम

शहर में तीन हत्याओं को अंजाम देने वाले इस सीरियल किलर को पकड़ने के लिए पुलिस कई हाथ-पैर मार चुकी है. लेकिन अब भी वो आजाद घूम रहा है. इसीलिए अब पुलिस ने अश्विनी कुमार का कोई भी सुराग देने पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा है. पुलिस को उम्मीद है कि ऐसा करने से आरोपी का सुराग मिल सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी नेता के बेटे और भतीजे की हत्या

इस सिरफिरे ने सबसे पहले एक लोकल बीजेपी नेता के 25 साल के बेटे और 26 साल के भतीजे को सरेबाजार गोली मार दी. इन दोनों की हत्या करने के बाद वो पिस्तौल लहराता हुआ वहां से चला गया. ये घटना 27 सितंबर की थी. लेकिन दो हत्या करने के बाद अश्विनी सोमवार 30 सितंबर को एक बार फिर बाहर निकला. उसने दुबई के एक होटल में काम करने वाली 27 साल की निकिता के घर में घुसकर उस पर गोलियां की बौछार कर दी. निकिता को कई साल पहले उसने प्रपोज किया था, लेकिन उसने इनकार कर दिया. जिसका बदला लेने के लिए उसने निकिता को गोली मारी.

निकिता दुबई से बिजनौर अपनी शादी के लिए आई थी. निकिता को गोलियां लगने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जिसके एक दिन बाद उसकी मौत हो गई. उसकी 2 दिसंबर को सीआईएसएफ के एक सब इंस्पेक्टर के साथ शादी होने वाली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×