ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया कितना सस्ता,कितना महंगा?

वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत 15 फरवरी से होने जा रही है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के पहले स्वदेश निर्मित इंजन-रहित रेल- ट्रेन 18 की शुरुआत 15 फरवरी से होने जा रही है. इसे वंदे भारत एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है. इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए आपको अपनी जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पर सकती है. मेक इन इंडिया के तहत बने इस स्वदेशी ट्रेन में यात्रा करना सस्ता नहीं होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेल मंत्रालय ने पहले ही दे दिया था संकेत

रेल मंत्रालय ने पहले ही संकेत दे दिया था कि ट्रेन 18 का किराया शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में 40-50 फीसदी ज्यादा होगा. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से वाराणसी के एसी चेयर कार कोच का किराया 1850 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 3520 रुपये होने की संभावना है.

वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयर कार का किराया समान दूरी के लिए दौड़ रही शताब्दी के चेयर कार के मुकाबले 1.5 गुना ज्यादा है तो वहीं एग्जिक्युटिव क्लास का किराया एसी फर्स्ट क्लास सिटिंग से 1.4 गुना ज्यादा.

वापसी यात्रा के दौरान चेयर कार का किराया 1795 रुपये जबकि एक्जीक्यूटिव कार का टिकट 3470 रुपये का होगा.

ट्रेन अपनी 755 किलोमीटर की यात्रा में दो स्टेशनों कानपुर और प्रयागराज में रुकेगी. इस रूट पर यह सबसे ज्यादा तेज गति से चलने वाली ट्रेन होगी. यह यात्रा 8 घंटे में तय होगी.

खाने के लिए भी करनी होगी जेब ढीली

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराये में कैटरिंग शुल्क भी शामिल है. एग्जीक्यूटिव क्लास में नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाले यात्रियों से सुबह की चाय, नाश्ते और दोपहर के भोजन के लिए 399 रुपये लिए जाएंगे जबकि चेयर कार के यात्रियों को 344 रुपये देने होंगे. यात्रियों के लिए खाने-पीने का सामान उनके टिकट का हिस्सा होगा. यानी वह इसे विकल्प की तौर पर ‘चुन या हटा' नहीं सकते हैं, जैसा कि शताब्दी, राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस में होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 10 बजे इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पहले कहा था कि स्वदेश निर्मित ट्रेन आठ घंटे में 755 किलोमीटर की दूरी पूरी कर लेगी, जो इस रूट की अन्य सबसे तेज ट्रेनों की तुलना में 35 फीसदी ज्यादा तेज है. ट्रायल रन के दौरान 180 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की गति से चली ट्रेन 18, भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन है.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×