ADVERTISEMENTREMOVE AD

गलवान मामले पर चीन का दावा- भारतीय सेना ने LAC की पार, किया हमला

भारतीय सेना ने दो बार सीमा पार की: चीन का विदेश मंत्रालय

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत-चीन सीमा पर कई दिनों से चल रहे तनाव ने अब हिंसक मोड़ ले लिया है. पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में दोनों देशों के बीच हिंसक झड़प हुई है. इसमें भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं. चीन के भी सैनिकों के मारे जाने की खबर है. भारतीय सेना के मुताबिक ये झड़प तनाव कम करने की प्रतिक्रिया के बीच हुई. वहीं चीन ने कहा है कि भारतीय सैनिकों ने सीमा पार करके उकसाने वाले हमले किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स से चीनी मिलिट्री के एक प्रवक्ता ने कहा है कि भारतीय सेना ने अपना वादा तोड़ा और फिर से गलवान घाटी इलाके में LAC को पार किया है.

चीन की आर्मी के वेस्टर्न थिएटर कमांड के प्रवक्ता झांग शुइली ने 16 जून को ग्लोबल टाइम्स से कहा, "15 जून की शाम भारतीय सेना ने LAC पार की और जानबूझकर उकसाने वाले हमले किए, जिसकी वजह से गंभीर झड़प और मौतें हुई हैं."

गलवान घाटी इलाके पर चीन की हमेशा से संप्रभुता रही है और भारतीय सेना अपने शब्दों पर कायम नहीं रही. भारतीय सेना ने दोनों देशों के बीच हुए एग्रीमेंट और कमांडर-स्तर की बातचीत के दौरान बनी आम सहमति का उल्लंघन किया और दोनों देशों के लोगों की भावनाएं और मिलिट्री के रिश्ते को ठेस पहुंचाई.  
झांग शुइली, चीन की आर्मी के वेस्टर्न थिएटर कमांड के प्रवक्ता

झांग शुइली ने कहा कि भारत को उकसाने वाली हरकतें बंद करनी चाहिए, चीन से आधे रास्ते में मिले और बातचीत के जरिए विवाद सुलझाने के सही रास्ते पर आना चाहिए.

भारतीय सेना ने दो बार सीमा पार की: चीन का विदेश मंत्रालय

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी भारत पर LAC पार कर उकसाने वाले हमले करने का आरोप लगाया है. ग्लोबल टाइम्स की खबर के मुताबिक, प्रवक्ता झाओ लीजियान ने कहा है कि चीन ने इस मामले में कड़ा विरोध दर्ज कराया है.

झाओ लीजियान ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, "सीमा पर तनाव कम करने के लिए भारत और चीन के राजनयिक और सैन्य माध्यमों से बातचीत के बावजूद, भारतीय सेना ने 15 जून को दो बार सीमा पार कर अवैध गतिविधि कीं और चीन की सेना के खिलाफ उकसाने वाले हमले किए. इसकी वजह से दोनों सेनाओं में गंभीर झड़प हुई."

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, झाओ ने भारत से अपील की है कि वो अपने सैन्य बल को सीमा पार करने से रोके और ऐसा कुछ न करे जिससे सीमा विवाद और उलझ जाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×