ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-चीन: एक भारतीय अफसर,2 जवान शहीद,चीन का रिएक्शन, 10 बड़ी बातें

भारत और चीन की सेनाओं के बीच गलवान घाटी में सोमवार रात हुई हिंसक झड़प

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और चीन के बीच पिछले कई हफ्तों से चला आ रहे विवाद ने अब हिंसक रूप ले लिया है. दोनों देशों की सेनाओं के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई. इसके बाद कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं, ये भी बताया गया कि चीन की तरफ भी नुकसान हुआ है. इसे लेकर भारत में एक हाई लेवल बैठक भी हुई. जानिए गलवान घाटी में हुई इस हिंसक झड़प के बाद का हर बड़ा अपडेट.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  1. 16 जून की सुबह बताया गया कि बीती रात भारत-चीन सीमा के पास गलवान घाटी में दोनों देशों की सेनाओं के बीच जमकर हिंसक झड़प हुई. जिसमें भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हुए.
  2. इस हिंसक झड़प के तुरंत बाद भारतीय सेना की तरफ से बताया गया कि दोनों सेनाओं के अधिकारी एक दूसरे से सीमा पर बातचीत कर रहे हैं और मामले को सुलझाने की कोशिश हो रही है.
  3. भारतीय जवानों के शहीद होने की खबरों के बीच चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान सामने आया और कहा गया कि भारत इस मामले को लेकर कोई एक तरफ फैसला न ले, जिससे विवाद और ज्यादा बढ़े.
  4. चीन की तरफ से ये आरोप भी लगाया गया कि भारतीय सेना ने बॉर्डर क्रॉस किया और चीन के जवानों पर हमला बोला, जिसके बाद ये विवाद शुरू हुआ.
  5. इस बड़े विवाद के बाद भारतीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ मिलकर तीनों सेनाध्यक्षों के साथ एक बैठक की. बैठक में विदेश मंत्री भी शामिल थे.
  6. भारतीय सेना ने अपने पहले वाले बयान में बदलाव करते हुए बताया कि चीन को भी इस झड़प के दौरान नुकसान हुआ है. सेना ने बताया कि दोनों सेनाओं की जवानों की मौत हुई है.
  7. ग्लोबल टाइम्स ने चीन के विदेश मंत्री के हवाले से बताया कि इस हिंसक झड़प के बाद दोनों देश बातचीत से इस मुद्दे को सुलझाना चाहते हैं. जिससे सीमा क्षेत्र में शांति बहाल हो सके.
  8. चीन के साथ बढ़ते इस विवाद के बीच भारतीय सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने अपना पठानकोट दौरा रद्द कर दिया. एएनआई ने सेना के सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी.
  9. ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्टर ने पहले ट्वीट कर बताया कि इस झड़प में चीन के 5 सैनिक मारे गए हैं और 11 घायल हुए हैं. लेकिन कुछ ही देर बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट कर बताया कि चीन की तरफ से ऐसी कोई जानकारी उन्हें नहीं मिली है. उन्होंने कुछ रिपोर्ट्स के आधार पर ऐसा ट्वीट किया था.
  10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से होने वाली बैठक से ठीक पहले ये खबर आई कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी इस बैठक का हिस्सा होंगे. जिसे भारत-चीन विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×