ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखीमपुर हिंसा: SC में जवाब देने से पहले दो गिरफ्तारी, मंत्री के बेटे को नोटिस

Lakhimpur Kheri Violence | इस कार्रवाई से पहले सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था- कितने लोग हुए हैं गिरफ्तार, मांगा था जवाब

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Violence) में किसानों को गाड़ी से कुचलने के मामले में पहली बार कार्रवाई हुई है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और केंद्रीय मंत्री के बेटे को नोटिस भेजा गया है. लेकिन आखिर यूपी सरकार की तरफ से ये कार्रवाई इतनी देर में क्यों हुई? जिस गिरफ्तारी को लेकर पिछले कुछ दिनों से विपक्षी नेता लगातार यूपी सरकार की आलोचना कर रहे थे, जिस गिरफ्तारी की मांग पीड़ित परिवार लगातार कर रहे थे... वो अब जाकर कैसे हुई?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा- कितने लोग हुए गिरफ्तार?

इसका सीधा जवाब सुप्रीम कोर्ट का मामले का संज्ञान लिया जाना है. जब सरकार की तरफ से लखीमपुर खीरी मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सुप्रीम कोर्ट ने खुद ही इस पर संज्ञान ले लिया.

सुप्रीम कोर्ट ने सीधे यूपी सरकार से पूछ लिया कि अब तक इस मामले में कितने लोग गिरफ्तार हुए हैं? साथ ही 24 घंटे के अंदर जवाब दाखिल करने को भी कहा.

सुप्रीम कोर्ट के इस सवाल के तुरंत बाद कार्रवाई शुरू हो गई. दो आरोपियों लवकुश और आशीष पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन जब फिर सवाल किया गया कि मुख्य आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्र के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई, तो इस पर पुलिस की तरफ से बताया गया कि उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है और अगर वो नहीं आते हैं तो कोर्ट का सहारा लिया जाएगा.

0
फिलहाल पुलिस ये साफ नहीं कर रही है कि बीजेपी नेता के बेटे लापता हैं या फिर पुलिस उन्हें खुद गिरफ्तार नहीं कर रही है. पुलिस ने एक नोटिस आशीष मिश्र के घर के बाहर लगा दिया है, जिसमें लिखा है कि, उन्हें 8 अक्टूबर को सुबह 10 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराना है.

मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी क्यों नहीं?

अब सवाल ये उठता है कि सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करने से ठीक पहले दो गिरफ्तारियां हुईं, लेकिन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे पर पुलिस हाथ क्यों नहीं डाल पा रही है? केंद्रीय मंत्री का बेटा रोज हर चैनल को अपना इंटरव्यू दे रहा है और ये कह रहा है कि पुलिस की तरफ से उसे अब तक कोई कॉल तक नहीं आया. पीड़ित परिवार और विपक्ष लगातार केंद्रीय गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक बीजेपी की तरफ से उनके खिलाफ भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. जबकि पीड़ितों का कहना है कि जिस शख्स के अंतर्गत पूरा पुलिस महकमा और तमाम एजेंसी आती हैं, उसके पद पर रहते निष्पक्ष जांच नामुमकिन है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कुल मिलाकर सुप्रीम कोर्ट का रुख देखते हुए ये दो लोग गिरफ्तार हुए हैं और अब भी यूपी पुलिस नोटिस के नाम पर केंद्रीय मंत्री के बेटे को और वक्त देने की कोशिश करती दिख रही है. विपक्षी दल और किसान नेता भी ऐसे आरोप लगा रहे हैं.

टिकैत ने कहा- हिस्ट्रीशीटर नहीं हो सकता देश का गृह राज्यमंत्री

किसान नेता राकेश टिकैत ने भी योगी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि, अगर उनकी मांगें नहीं मानीं गई तो आंदोलन छेड़ा जाएगा. इसके लिए सरकार को 12 अक्टूबर तक का वक्त दिया गया है. टिकैत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री उस कातिल की तरह है, जो फांसी तक भी ये कहता है कि मैंने कुछ नहीं किया. ये कातिल और हत्यारे हैं. उनका इस्तीफा जरूरी है. कोई हिस्ट्रीशीटर देश का गृह राज्यमंत्री नहीं बन सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×