ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेक्स चेंज कराने वाली महिला कांस्टेबल को मिलेगा पुरुषों जैसा दर्जा

ललिता साल्वे को ड्यूटी पर लौटने पर वही फायदे दिए जाएंगे, जो एक पुरूष पुलिसकर्मी को मिलते हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र पुलिस की कांस्टेबल ललिता साल्वे को सेक्स चेंज करवाये जाने के बाद भी वही फायदे दिए जाएंगे, जो एक पुरुष पुलिसकर्मी को मिलते हैं. महाराष्ट्र पुलिस के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है. ललिता ने मुंबई के सरकारी सेंट जॉर्ज अस्पताल में सेक्स चेंज कराने का पहला ऑपरेशन 25 मई को कराया था. डॉक्टरों के मुताबिक, सर्जरी का दूसरा ऑपरेशन अब छह महीने बाद होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ऑफिसर जी श्रीधर ने बताया, ‘‘ललिता को (ड्यूटी पर लौटने के बाद) पुरुष कांस्टेबल माना जाएगा. हमें इस सिलसिले में पुलिस महानिदेशक से एक पत्र मिला है, जिसमें लिखा है कि ड्यूटी पर लौटने के बाद उन्हें वह सभी फायदे दिए जाएंगे, जो एक पुरुष कांस्टेबल को मिलते हैं.''

ललिता ने खटखटाया था कोर्ट का दरवाजा

ललिता ने सितंबर 2017 में सेक्स चेंज करवाने के लिए पुलिस डिपार्टमेंट से एक महीने की छुट्टी की मांगी थी. लेकिन डिपार्टमेंट ने उनका प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया था. इसके बाद कांस्टेबल ललिता ने पिछले साल नवंबर में बॉम्बे हाईकोर्ट से अनुरोध किया था कि राज्य के डीजीपी उन्हें सर्जरी के लिए छुट्टी देने का निर्देश जारी करें.

कोर्ट ने इसे सेवा से जुड़ा मामला बताते हुए उन्हें महाराष्ट्र प्रशासनिक अधिकरण से कॉन्टेक्ट करने के लिए कहा था. इसके बाद, राज्य के होम डिपार्टमेंट से उन्हें पिछले महीने सर्जरी के लिए छुट्टी की मंजूरी मिल गई थी.

29 साल की ललिता ने पिछले नौ साल से पुलिस में नौकरी कर रही हैं. कुछ साल पहले उन्हें कुछ समस्या हुई. जब उन्होंने डॉक्टर से इलाज करवाया तो मालूम हुआ कि उनके शरीर में पुरुषों के हार्मोंस डेवलप हो रहे हैं. तब ही डॉक्टरों ने उन्हें सेक्स चेंज कराने की सलाह दी थी.

ललिता अब ‘ललित' कहलाना पसंद करती हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने 29 साल महिला के रूप में जिए हैं, अब आखिरकार इस स्थिति से मुझे छुटकारा मिल जाएगा और अब मैं एक नई जिंदगी की आशा करती हूं.''

ये भी पढ़ें- हॉस्टल कर्फ्यू से लड़कियां हार्मोनल चेंज के दौरान रहेंगी सेफ:मेनका

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×