पिछले 1 हफ्ते से कुत्तों और मच्छरों से परेशान लालू प्रसाद यादव को आखिरकार राहत मिल गई है. चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू इन दिनों रांची इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में भर्ती हैं. उन्होंने इस बात की शिकायत की थी कि अस्पताल कैंपस में मौजूद कुत्तों और मच्छरों की वजह से उन्हें काफी दिक्कत हो रही है. लिहाजा उन्होंने अपना वार्ड बदलने की गुजारिश की थी.
अब उनकी अर्जी पर रिम्स प्रशासन ने उन्हें सुपर स्पेशलिटी वार्ड से पेइंग वार्ड में शिफ्ट करा दिया है. इसके लिए उन्हें अब रोजाना एक रुपये के हिसाब से कमरे का किराया देना होगा.
कुत्तों और मच्छरों से परेशान थे लालू
रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती लालू पिछले एक हफ्ते से अस्पताल प्रशासन से इस बात की शिकायत कर रहे थे कि रात में अस्पताल परिसर में कुत्ते काफी शोर मचाते हैं, जिससे उनकी नींद ठीक से नहीं हो पाती है. नींद पूरी न होने से उनका ब्लड शुगर लेवल बढ़ रहा था. उन्होंने ये भी कहा था कि अस्पताल में मच्छर हैं, जिससे उन्हें डेंगू का खतरा बना रहता है. लालू ने अपना वॉर्ड शिफ्ट करने की अर्जी में लिखा था कि अगर उन्हें पेइंग वार्ड में जगह मिल जाए, तो वहां उनकी सेहत में जल्दी सुधार हो सकता है. साथ ही वे वहां आराम से टहल भी सकते हैं.
लालू की अर्जी मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन ने जेल प्रशासन से इस बारे में पूछा. जेलर से बुधवार को मंजूरी मिलने के बाद उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से राय ली गई. इसके बाद उन्हें पेइंग वार्ड में शिफ्ट किया गया.
नए वार्ड की खासियत
जेल प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद लालू यादव को रिम्स में बने 100 बेड वाले पेइंग वार्ड के रूम नंबर 11 में शिफ्ट कर दिया गया. इसके लिए लालू यादव को रोज एक हजार रुपया किराया देना पड़ेगा. इस रूम में कई तरह की सुविधाएं मौजूद हैं- जैसे टीवी, फ्रिज और जरूरत की कई और चीजें.
बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने 30 अगस्त को रांची की विशेष सीबीआई अदालत में सरेंडर किया. इसके बाद उन्हें इलाज करवाने के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था. लालू को रिम्स के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के वार्ड में रखा गया था जहां पर उनका इलाज चल रहा था.
ये भी पढ़ें - लालू यादव कुत्तों से परेशान,जेल अथॉरिटी से वॉर्ड बदलने की गुजारिश
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)