ADVERTISEMENTREMOVE AD

एम्स में होगा लालू प्रसाद का इलाज, ट्रेन  से आएंगे दिल्ली

रिम्स में लालू प्रसाद यादव की हालत में सुधार नहीं हुआ है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और आरजेडी अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए बुधवार शाम को राजधानी एक्‍सप्रेस से दिल्ली लाया जाएगा. लालू का रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्‍स) में इलाज चल रहा था. सोमवार को लालू ने डॉक्टरों से इलाज के लिए बाहर जाने की इच्छा जतायी थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली जाने की अनुमति दे दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, रिम्स में लालू प्रसाद यादव की हालत में सुधार नहीं हुआ है. मंगलवार को फिर से रिम्स मेडिकल बोर्ड की बैठक हुई थी. जिसमें ये बात निकलकर सामने आई कि लालू प्रसाद को कई तरह की बीमारियां हैं. इसलिए उनके स्वास्थ्य के बारे में कंबाइंड ओपिनियन जानने के लिए एक्सपर्ट की की राय लेनी जरूरी है.

ऐसी हालत में लालू को एम्स या किसी बड़े अस्पताल में ही इलाज कराने का फैसला लिया गया.

लालू प्रसाद को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद 17 मार्च को रिम्स में भर्ती कराया गया था. रिम्स के डॉक्टरों के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव कई तरह की बीमारियां हैं. उनके हाई ब्लड प्रेशर और डायबीटिज की शिकायत है और लालू की किडनी में स्टोन की भी पुष्टि हुई है. 

सोमवार को लालू को इंसुलिन का इंजेक्शन देने पहुंचे डॉक्टरों से कहा कि वे रिम्स में इंजेक्शन नहीं लेंगे. लालू पिछले चार दिनों से इंसुलिन का इंजेक्शन नहीं ले रहे हैं, जबकि उनका शुगर लेवल लगातार बढ़ता जा रहा था. किडनी पर भी इसका असर पड़ रहा था, जिसके कारण उनके चेहरे की सूजन बढ़ गई है.

चारा घोटाले के तीन मामलों में बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे लालू प्रसाद को इस घोटाले से जुड़े चौथे केस में भी दोषी करार दिया गया था. रांची की विशेष सीबीआई अदालत ने उनके खिलाफ फैसला सुनाया था. पिछले साल 23 दिसंबर से वो रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नर्सों के साथ फोटो हुआ वायरल

रिम्स में लालू प्रसाद यादव की हालत में सुधार नहीं हुआ है.
लालू की रिम्स की नर्सों के साथ फोटो खिचवाते नजर आ रहे हैं 
फोटो:Twitter

लालू की छवि एक लोकप्रिय नेता की रही है. यही वजह है कि लालू जहां भी रहे, लोग उन्हें पसंद करते हैं. इसका ताजा सबूत अस्पताल के अंदर लालू की ये तस्वीर है,एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थी, जिसमें में लालू रिम्स की नर्सों के साथ फोटो खिंचवाते हुए दिख रहे हैं. लालू फोटो में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

चारा घोटाला: दुमका केस में लालू को 14 साल की सजा, 60 लाख जुर्माना

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×