ADVERTISEMENTREMOVE AD

लता मंगेशकर के निधन के शोक में महाराष्ट्र और बंगाल में सार्वजानिक अवकाश घोषित

केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि लता मंगेशकर के सम्मान में 6 फरवरी से 7 फरवरी तक दो दिवसीय राजकीय शोक मनाया जाएगा

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत की स्वर कोकिला और मशहूर गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन के बाद देश भर में शोक का माहौल है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार ने आज 06 जनवरी को यह घोषणा की है कि लता मंगेशकर के निधन के शोक में कल यानी की सात जनवरी को सार्वजानिक अवकाश रखा जायेगा. वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी आधे दिन का अवकाश करने की घोषणा की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो दिन का राजकीय शोक

सिर्फ इतना ही नहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगले 15 दिनों के लिए हर सार्वजनिक स्थान, सरकारी इंस्टॉलेशंस और ट्रैफिक सिग्नल पर भारत रत्न लता मंगेशकर के गाने बजाने की घोषणा की है.

महाराष्ट्र में महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर दो दिवसीय राजकीय शोक मनाया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राज्यों के मुख्य सचिवों को भेजे गए एक वायरलेस संदेश का हवाला देते हुए बताया गया कि 6 फरवरी से 7 फरवरी तक पूरे भारत में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.

केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि लता मंगेशकर के सम्मान में 6 फरवरी से 7 फरवरी तक दो दिवसीय राजकीय शोक मनाया जाएगा और इस अवधि में कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा.

सिंगर लता मंगेशकर का आज 06 फरवरी की सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था. उन्हें कोरोना पॉजिटिव और निमोनिया होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मुंबई के शिवजी पार्क ले जाया जा रहा है. उनका अंतिम संस्कार आज शाम किया जायेगा. लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगें.

कर्नाटक सरकार ने भी महान गायिका लता मंगेशकर के सम्मान में दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है. सीएम बसवराज बोम्मई ने एक बयान में कहा, "सभी सार्वजनिक मनोरंजन कार्यक्रम प्रतिबंधित हैं और राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×