ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेटः बाबरी विध्वंस की 25वीं बरसी आज, SC में 8 फरवरी को सुनवाई

पढ़िए बुधवार सुबह की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अयोध्या विवाद: 8 फरवरी को अगली सुनवाई

अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई 8 फरवरी को होगी. मंगलवार को हुई सुनवाई में दोनों पक्षों के वकीलों ने चीफ जस्टिस के सामने अपनी बात रखी. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा है कि सुनवाई 8 फरवरी के बाद नहीं टलेगी.

सुप्रीम कोर्ट में चार दीवानी मुकदमों में इलाहाबाद हाईकोर्ट के 2010 के फैसले के खिलाफ दायर 13 अपीलों पर सुनवाई कर रहा है. हाईकोर्ट ने अपने फैसले में अयोध्या में 2.77 एकड़ की विवादित जमीन को विवाद के तीनों पक्षकार सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला के बीच बांटने का आदेश दिया था.

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की तीन जजों वाली पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है. सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील कपिल सिब्बल ने की सुनवाई को 2019 तक टालने की अपील की साथ ही मांग की है कि 7 बेंच वाली पीठ इस मामले की सुनवाई करे.

पूरी खबर यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2जी स्पेक्ट्रम घोटाले का फैसला 21 दिसंबर को

2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले पर फैसला 21 दिसंबर को सुनाया जाएगा. ये मामला दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में चल रहा है. इस मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा और डीएमके की सांसद कनिमोझी आरोपी हैं. दोनों अभी जमानत पर हैं.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की चार्जशीट में पूर्व टेलीकॉम मंत्री पर मनमाने तरीके से स्पेक्ट्रम आवंटन का आरोप है जिसकी वजह से सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ. सीबीआई के आरोप पत्र के मुताबिक स्वान टेलीकॉम को 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन के बदले डीबी समूह ने कलाइगनर टीवी को 22 करोड़ रुपये रिश्वत दी. कनिमोझी कलाइगनर टीवी की डायरेक्टर भी थीं.

पूरी खबर यहां पढ़ें

बाबरी विध्वंस की 25वीं बरसी आज, देश में हाई अलर्ट

बाबरी मस्जिद विध्वंस के 25 साल पूरे होने को लेकर केंद्र ने सभी राज्यों को सतर्क रहने और शांति सुनिश्चित करने को कहा है, ताकि देश में कहीं भी सांप्रदायिक तनाव की घटना ना हों.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे एक पत्र में उनसे संवेदनशील जगहों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती करने और अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है, ताकि शांति व्यवस्था में खलल डालने की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जा सके.

गृह मंत्रालय ने कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस के 25 साल पूरे होने के मौके पर दोनों समुदायों की तरफ से धरना और प्रदर्शन किए जा सकते हैं. इसलिए एहतियाती उपाय किए गए हैं उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को विवादित ढांचा गिरा दिया गया था जिसके बाद दंगे हुए थे, जिसमें सैकडों लोग मारे गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगले हफ्ते होगी राहुल गांधी की ताजपोशी

राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए इकलौते उम्मीदवार हैं. ऐसे में उनका निर्विरोध चुना जाना तय है. उनके लिए भरे गए 89 नामांकन पत्रों के सेट वैध पाए गए हैं. राहुल गांधी साल 2013 से कांग्रेस के उपाध्यक्ष हैं और अब अगले हफ्ते वो कांग्रेस के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं.

सोनिया गांधी पिछले 19 साल से कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. उनके कार्यकाल में पार्टी ने 2004 और 2009 का लोकसभा चुनाव जीता था. अब राहुल के कंधे पर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की नैया पार कराने की जिम्मेदारी है.

पूरी खबर यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘ओखी’ ने गुजरात में चुनाव प्रचार पर लगाई लगाम

गुजरात में पहले से ही चुनाव की तूफानी हलचल मची हुई है. और अब दक्षिण में ओखी चक्रवात तबाही मचाने के बाद गुजरात तट की ओर बढ़ चुका है. हवा की रफ्तार ने गुजरात में स्टार प्रचारकों, नेताओं की धड़ाधड़ चल रही रैलियों की रफ्तार पर लगाम लगा दिया है.

असर ये है कि इसके चलते बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई नेताओं को चुनावी राज्य में अपनी रैलियां रद्द करनी पड़ी है.

हालांकि, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कच्छ में एक रैली को संबोधित किया जबकि मोरबी, ध्रांगधरा और सुरेंद्र नगर में तीन जनसभाएं रद्द कर दीं. बीजेपी के एक बयान के मुताबिक अमरेली के राजुला कस्बे में और भावनगर जिला के महुआ और शिहोर में मंगलवार को होने वाली शाह की चुनावी रैलियां रद्द कर दी गई.

राहुल ने कच्छ जिले के अंजर में एक रैली की लेकिन मोरबी, ध्रांगधरा और सुरेंद्रनगर में अन्य जनसभाओं को रद्द कर दिया. चक्रवाती तूफान से अब तक 39 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 170 मछुआरे अब भी लापता हैं.

पूरी खबर यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

माल्या को सता रहा भारतीय जेल का खौफ!

लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में शराब कारोबारी विजय माल्या की प्रत्यर्पण सुनवाई में भारत की जेल प्रणाली की तुलना रूस के जेलों की हालत से हुई. भारत से फरार कारोबारी माल्या का बचाव कर रही टीम ने भारत सरकार की ओर से क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) की धोखाधड़ी के मामले में तैयार किए गए मामले के जवाब में शुरुआती दलीलों के तहत इस मुद्दे को उठाया.

बचाव पक्ष ने जज एम्म आर्बुथनॉट से कहा कि भारत में जेलों में सुरक्षित हालात पर भारतीय अधिकारियों के दिये गये भरोसे के सही से पालन की कोई प्रणाली नहीं है. माल्या के बैरिस्टर क्लेयर मोंटगोमेरी ने कोर्ट में कहा, भारत सरकार, कोर्ट के आदेशों की अवहेलना को दूर करने के उपायों को लेकर असमर्थ और अनिच्छुक रही है. मोंटगोमरी ने कहा कि रूस के हालात भारत से बहुत बेहतर हैं क्योंकि वो कम से कम कोर्ट के आदेशों के उल्लंघन की समीक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय जानकारों को अनुमति देते हैं.

पूरी खबर यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvSL: मैच का अंतिम दिन आज, श्रीलंका नर्वस

भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का बुधवार को अंतिम दिन है. मंगलवार को चौथे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 33 रन पर 3 विकेट गंवा दिए.

इससे पहले भारत ने 246 रन पर दूसरी पारी घोषित कर दी. रोहित शर्मा 50 रन और जड़ेजा 4 रन बनाकर नाबाद रहे. मुरली विजय 9 रन, अजिंक्‍य रहाणे 10 रन, चेतेश्‍वर पुजारा 49 रन, शिखर धवन 67 रन और विराट कोहली 50 बनाकर पहले ही पवेलियन लौट गये थे.

भारत ने श्रीलंका पर 409 रन की बढ़त बना ली है. इससे पहले भारत ने श्रीलंकाई टीम को पहली पारी में 373 रनों पर ही सीमित कर दिया था.

पूरी खबर यहां पढ़ें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×