ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाथरस केस: हाई कोर्ट की वकील ने कानूनी पहलुओं पर की बात

बॉम्बे हाई कोर्ट की वकील आभा सिंह ने क्विंट के साथ बातचीत की

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉम्बे हाई कोर्ट की वकील आभा सिंह का कहना है कि देश में कानूनी प्रक्रिया का इस्तेमाल सही वक्त पर नहीं हो पा रहा है, इसलिए हम महिलाओं को सुरक्षित नहीं कर पा रहे हैं.

क्विंट के साथ बातचीत में आभा सिंह ने कहा,

‘’हाथरस रेप केस ने पूरे देश को झकझोर दिया है...पीड़िता की मौत के बाद उसकी बॉडी भी उसके परिवार को नहीं दी गई, पुलिस ने खुद अंतिम संस्कार कर दिया, जो हिंदू रीति-रिवाज के भी खिलाफ है, जिसके तहत सूर्यास्त के बाद अंतिम संस्कार नहीं किया जा सकता.’’ 
आभा सिंह, वकील, बॉम्बे हाई कोर्ट

उन्होंने आगे कहा, ''इसीलिए सवाल उठे हैं कि ऐसा क्या था कि पुलिस डर रही थी और उसने पीड़िता की बॉडी परिवार को क्यों नहीं सौंपी.''

इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘’पीड़िता ने सेक्शुअल असॉल्ट की बात कही थी, अगर फोरेंसिक टेस्ट में निगेटिव आया है, उसके बावजूद भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं कि रेप के लिए जरूरी नहीं है कि स्पर्म की मौजूदगी या प्राइवेट पार्ट में चोट हो.’’

आभा सिंह ने कहा, ''मुझे लगता है कि ये केस साफ-साफ रेप का केस है, मर्डर का केस है, इसमें जो अभियुक्त हैं, उन्हें फांसी की सजा जरूर दी जाए.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×