ADVERTISEMENTREMOVE AD

LIC ने बदहाली की खबरों का किया खंडन, कहा-पॉलिसीधारकों का पैसा सेफ

LIC में खाताधरकों का पैसा सुरक्षित और उस पर कोई वित्तीय संकट नहीं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने उसकी आर्थिक स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल दावों को बेबुनियाद बताया है. एलआईसी ने अपने लाखों पॉलिसीधारकों को आश्वासन दिया है कि उनका पैसा सुरक्षित है और उस पर कोई वित्तीय संकट नहीं है.

एलआईसी की तरफ से ये स्पष्टीकरण सोशल मीडिया पर वायरल उस मैसेज के बाद आया है, जिसमें दावा किया गया था कि एलआईसी की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है और निवेशकों का पैसा खतरे में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मैसेज को सिरे से खारिज करते हुए एलआईसी ने कहा- 'हम इस तरह की झूठी अफवाहों का खंडन करते हैं और हम अपने पॉलिसीधारकों को आर्थिक स्थिति के बारे में आश्वस्त करना चाहते हैं कि वो इस तरह की भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें.'

सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज पूरी तरह से तथ्यहीन, गलत और जानबूझकर एलआईसी की छवि को धूमिल करने वाला है. ये मैसेज पॉलिसीधारकों के मन में दहशत पैदा कर रहा है.
भारतीय जीवन बीमा निगम का बयान

कंपनी ने अपने बयान में कहा, 'साल 2018-19 के दौरान एलआईसी ने अपने पॉलिसीधारकों को सबसे ज्यादा 50,000 करोड़ रुपये का बोनस दिया. 31 अगस्त तक, पॉलिसी जारी करने के मामले में एलआईसी का मार्केट शेयर 72.84 फीसदी से बढ़कर 73.06 फीसदी हो गया. मार्च 2019 में एलआईसी का मार्केट शेयर 66.24 फीसदी था, जो अगस्त 2019 में बढ़कर 73.06 फीसदी हो गया.'

सोशल मीडिया पर एलआईसी की आर्थिक स्थिति को लेकर ये गलत मैसेज मीडिया की उन रिपोर्ट के बाद वायरल हुआ, जिसमें कहा गया था कि शेयर बाजार में बिकवाली का असर कई कंपनियों पर भी पड़ रहा है और बीते कुछ महीने में एलआईसी को शेयर बाजार में निवेश से करीब 57,000 करोड़ रुपये की चपत लगी है. एलआईसी ने जिन कंपनियों में निवेश किया था, उन कंपनियों की बाजार पूंजी में काफी गिरावट दर्ज की गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×