ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाबरी मस्जिद पर विवादित बयान देने पर साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ FIR

बाबरी मस्जिद को लेकर विवादित बयान देने पर प्रज्ञा सिंह के खिलाफ FIR दर्ज. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ बाबरी मस्जिद ढांचा गिराने वाले बयान को लेकर उनके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. भोपाल के जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनके इस बयान को लेकर उन्हें नोटिस जारी किया था. वहीं साध्वी ने दर्ज FIR पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे लीगल मामला बताया है और कहा कि उनकी लीगल टीम इस मामले को देख रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कहा था प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने

मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी का टिकट मिलने के बाद प्रज्ञा ठाकुर जमकर विवादित बयान दे रही हैं. हेमंत करकरे पर दिए विवादित बयान के बाद प्रज्ञा ठाकुर ने अयोध्या मामले पर कड़वे बोल बोले हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराए जाने पर गर्व है.

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान जब साध्वी प्रज्ञा से पूछा गया कि क्या उन्हें बाबरी मस्जिद गिराए जाने का अफसोस है, तो इसके जवाब में प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है. बल्कि मुझे तो इस पर गर्व है. इसके बाद प्रज्ञा ठाकुर ने राम मंदिर निर्माण की भी बात कही. उन्होंने कहा कि राम मंदिर वहीं बनेगा. हिंदुओ ने ढांचा तोड़कर स्वाभिमान जगाया अब राम मंदिर बनाकर आराधना करेंगे.

चुनाव आयोग ने जारी किया था नोटिस

मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराए जाने के बयान पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया था. प्रज्ञा ठाकुर को जवाब देने के लिए एक दिन का समय दिया गया था. भोपाल के एसडीएम संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उनका जवाब संतोषजनक नहीं था जिसकी वजह से उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एफआईआर दर्ज किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×