तन्वी-अनस पासपोर्ट केस में एक नया मोड़ आ गया है. इस पूरे मामले में पासपोर्ट अधिकारी का पक्ष लेने वाले और खुद को पूरे मामले का चश्मदीद बताने वाले शख्स कुलदीप सिंह ने खुद के अगवा होने की बात कही है.
कुलदीप सिंह के मुताबिक, वह पासपोर्ट मामले में सच को सामने रखने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, इससे पहले ही लखनऊ के जानकीपुरम एक्सटेंशन इलाके से शनिवार को स्कॉर्पियो सवार अज्ञात लोगों ने उनका अपहरण कर लिया.
कुलदीप के मुताबिक, अपहरणकर्ता उसे लखीमपुर के रास्ते नेपाल ले जाने की फिराक में थे. इससे पहले ही वह अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर भाग निकले.
चश्मदीद के अपहरण की आपबीती
पासपोर्ट प्रकरण में विकास मिश्रा का पक्ष लेने वाले और तन्वी के आरोपों की सच्चाई बताने वाले चश्मदीद ने अपने अपहरण की आपबीती सुनाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुलदीप का कहना है कि तीन लोगों ने लखनऊ में तमंचा लगाकर उसे अगवा कर लिया था. वे स्कॉर्पियो गाड़ी से उसे नेपाल ले जा रहे थे.
चश्मदीद के मुताबिक, 'स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों ने मेरी कमर पर तमंचा लगाया और कहा कि गाड़ी में बैठ वरना गोली मार दूंगा. मैं गाड़ी में बैठ गया. इसके बाद उन्होंने मुझे कुछ सुंघा दिया, जिसके बाद मुझे होश नहीं रहा.'
चश्मदीद ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटने के बारे में बताते हुए कहा, 'लखीमपुर के आगे किसी होटल पर अपहरणकर्ता खाने-पीने के लिए रुके. उनमें से दो खाना खाने चले गए, जबकि एक मेरे साथ रुका. थोड़ी देर बाद वह भी नीचे उतरा और मुझसे बोला कि अगर भागोगे तो गोली मार देंगे, चुपचाप गाड़ी में बैठे रहना. जब वह थोड़ा आगे चला गया. तो मैं दूसरी ओर से दरवाजा खोलकर सामने से आ रही प्राइवेट बस को रोककर उसमें बैठ गया.'
तन्वी के पासपोर्ट की होगी LIU जांच
अनस की पत्नी तन्वी के पासपोर्ट विवाद मामले में नया मोड़ आ गया है. लखनऊ पुलिस ने तन्वी के पासपोर्ट की LIU (लोकल इंटेलीजेंस यूनिट) जांच कराने के निर्देश दिए हैं. पुलिस के मुताबिक, तन्वी के नाम और स्थायी पते की जांच होगी.
पासपोर्ट विवाद के तूल पकड़ने के चलते भले ही तन्वी को पासपोर्ट दे दिया गया हो, लेकिन अगर LIU जांच में गड़बड़ी पाई गई तो उनका पासपोर्ट जब्त भी हो सकता है.
क्या है पासपोर्ट विवाद?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तन्वी सेठ नाम की महिला ने पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा पर बदसलूकी का आरोप लगाया था. तन्वी सेठ के मुताबिक, बुधवार को जब वह अपना आवेदन लेकर विकास मिश्रा के पास गई तो उन्होंने मुस्लिम से शादी करने को लेकर निजी कमेंट किए. तन्वी का आरोप है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो विकास मिश्रा ने उनके साथ बदसलूकी की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)