ADVERTISEMENTREMOVE AD

30 साल बाद इंडियन आर्मी को मिलीं ये नई तोपें

कारगिल युद्ध में बोफोर्स तोपों ने पाकिस्तान को पछाड़ने में अहम भूमिका निभाई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

30 साल बाद इंडियन आर्मी को एक बार फिर नई तोपें मिलने जा रही है. सेना को अपने बेड़े में दो 145 एम 777 अल्ट्रा लाइट होवित्जर तोपें मिली हैं. ये तोपें अमेरिकी कंपनी बीएई से खरीदी गई हैं. इन तोपों से 40 किलोमीटर तक दुश्मन पर हमला किया जा सकेगा.

इन्हें अभी टेस्‍ट के लिए राजस्थान के पोखरण भेजा जाएगा. खबर है कि इस तरह की तीन और तोपें इस साल सितंबर तक भारत आ जाएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह भी पढ़ें: भारत-US में 145 हॉवित्सर तोपों की डील, $ 737 मिलियन में हुआ समझौता

तोप खरीदने के लिए पिछले साल 17 नवंबर को कैबिनेट की मंजूरी मिली थी, जिसके बाद 30 नवंबर को अमेरिका के साथ ये समझौता किया गया था. आखिरी बार साल 1980 में बोफोर्स तोपें खरीदी गई थीं, लेकिन तत्कालीन सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप के बाद से तोपें नहीं खरीदी गईं.

कारगिल युद्ध में बोफोर्स तोपों ने पाकिस्तान को पछाड़ने में अहम भूमिका निभाई थीं.

यह भी पढ़ें:

मुलायम ने गायब कराई थी बोफोर्स की फाइलें, लेकिन क्यों?

बोफोर्स मामले पर बोले बच्चन, ‘मैंने 25 साल तक झेला झूठा कलंक’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×