ADVERTISEMENTREMOVE AD

DMK प्रमुख करुणानिधि का निधन, PM मोदी, राहुल गांधी ने जताया शोक

करुणानिधि के निधन पर देश में शोक की लहर, कई नेताओं ने जताया दुख

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु के पूर्व सीएम और डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, बीजेपी अध्यक्ष, और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई राजनेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है. इनके अलावा साउथ के सुपरस्टार माने जाने वाले रजनीकांत ने भी अपनी संवेदना जाहिर की है.

पीएम ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करुणानिधि के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने करुणानिधि के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए अपनी संवेदना जाहिर की है.

“कलैनर करुणानिधि के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. वह भारत के वरिष्ठतम नेताओं में से एक थे. हमने एक बड़े जमीनी नेता, सफल विचारक, प्रसिद्ध लेखक और एक निष्ठावान नेता को खो दिया, जिसने अपनी जिंदगी गरीबों और हाशिए पर रहे लोगों के कल्याण के लिए समर्पित कर दी.”
पीएम मोदी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश आज गरीब हो गयाः राष्ट्रपति कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोविंद के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि देश आज गरीब हो गया. कोविंद ने ट्वीट किया, "एम. करुणानिधि के निधन के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ. तमिलनाडु और भारत के विकास में योगदानकर्ता के रूप में हमारे सार्वजनिक जीवन का एक अगुआ हमारे बीच से चला गया. आज हमारा देश गरीब हो गया है. उनके परिवार और लाखों शुभचिंतक के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तमिलनाडु के पूर्व सीएम करुणानिधि के निधन पर शोक जताया है.

ये भी पढ़ें-DMK चीफ मुत्तुवेल करुणानिधि का निधन, 5 बार रहे तमिलनाडु के सीएम

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरे जीवन का काला दिनः रजनीकांत

दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत ने करुणानिधि के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि आज का दिन उनके लिए काला दिन है और वह इसे कभी नहीं भूल सकते.

“आज का दिन मेरे जीवन का काला दिन है. आज के दिन को मैं कभी नहीं भूल सकता, मैंने अपना कलैनर को खो दिया. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.”
रजनीकांत
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने जताया दुख

ADVERTISEMENTREMOVE AD

DMK चीफ के निधन से गहरा दुख हुआः सचिन पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने करुणानिधि के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा है- “डीएमके चीफ करुनानिधि जी के निधन से गहरा दुख हुआ. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति हमारी संवेदनाएं है.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उपराष्ट्रपति ने शोक जताया

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि के निधन पर शोक जताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह ने भी जाहिर की संवेदना

तमिलनााडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि के निधन पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी शोक जताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करुणानिधि ने क्षेत्रीय पार्टियों को रास्ता दिखायाः देवगौड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा, “करुणानिधि ने क्षेत्रीय पार्टियों को रास्ता दिखाया. उनके समर्थकों और उन्हें प्यार करने वाले लोगों के लिए यह दुखद समय है. वह एक परिपक्व नेता थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी श्रद्धांजलि

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महान नेता थे करुणानिधिः सुमित्रा महाजन


लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने डीएमके चीफ के निधन पर शोक जताते हुए कहा, “वह एक महान नेता थे, जिन्होंने समाज के निचले तबके लोगों के लिए काम किया था. यह पूरे देश के लिए एक बड़ा नुकसान है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×